ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआलू किसानों के बहुरेंगे दिन, सीखेंगे बेहतर तकनीक

आलू किसानों के बहुरेंगे दिन, सीखेंगे बेहतर तकनीक

फर्रुखाबाद। संवाददाता आलू अग्रणी जिले में जल्द ही किसानों के दिन बहुरेंगे। किसानो को...

आलू किसानों के बहुरेंगे दिन, सीखेंगे बेहतर तकनीक
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 20 May 2021 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

आलू अग्रणी जिले में जल्द ही किसानों के दिन बहुरेंगे। किसानो को आलू की बेहतर तकनीक सिखाई जाएगी जससे कि किसान खेतों में अच्छी क्वालिटी का आलू तैयार कर सके। इससे किसानों को अच्छा खासा लाभ मिलेगा और उनकी आमदनी भी बढ़ेगी। अपने जिले में आलू की खेती ही किसानों की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इस बार 43 हजार हेक्टेयर से अधिक में आलू की पैदावार की गयी है।

अपने यहां के आलू की क्वालिटी पर हमेशा सवाल उठता है। इसके चलते किसानों को मेहनत से तैयार की गयी आलू की फसल से कोई खास लाभ हाथ नहीं लगता है। अब सरकार किसानों की ओर ध्यान दे रही है। किसानों की आमदनी कैसे दोगुनी हो इसको लेकर तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। आलू अग्रणी जिले में जल्द ही किसानों के दिन बहुरने वाले हैं।ं किसान बेहतर तकनीक को समझ सकेंगे जिससे कि वह खेत में अच्छी क्वालिटी का आलू तैयार कर सकें। किसानो को अच्छी तकनीकी के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। आलू का कलस्टर भी बनेगा जिससे कि किसानों को लाभ पहुंचे। निर्यात के रास्ते भी मजबूत होंगे जो अभी बंद चल रहे हैँ। जब आलू निर्यात होगा तो किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा। यह सब कार्य भारत सरकार की संस्था एपीईडीए के माध्यम से होगा। इसमें किसान और व्यापारियों की जो भी समस्याएं होंगी उनका भी समधान किया जाएगा। अभी दो दिन पहले किसानो के साथ बर्चुअल संवाद भी संस्था की ओर से किया जा चुका है। इसमें किसान और व्यापारी अपनी बात भी रख चुके हैं। अब अगली बैठक 30 मई को होने को है। इसमें देश के बाहर के लोग भी जोड़ें जाएंगे जिससे कि आलू की व्यवस्था और बेहतर बन सके। ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक गिरीश चंद्र ने बताया कि सरकार कृषि निर्यात नीति लेकर आयी है। एपीईडीए के माध्यम से आलू किसानों को अच्छी तकनीक के बारे में बताया जाएगा। इसका कार्यालय बनारस में खुल चुका है। उन्होंने बताया कि आलू का कलस्टर भी बनेगा। आलू का साइज भी बेहतर रहे इसको लेकर भी किसानों को अच्छे ढंग से जानकारी दी जाएगी। उनका कहना है कि जो पूर्व में संवाद हुआ इसमें यहां के किसानों ने भी अपनी बात रखी। किसानों ने लाइसेंस और समय से बीज मिलने की जो बात कही उसका भी समाधान होगा। किसानो को इसके अलावा अन्य और भी कई तरीके से लाभ मिलेंगे। समय रहते किसानों को इस संस्था के माध्यम से पूरी तरह जागरूक किया जाएगा जिससे कि आलू किसान मजबूत हो सकें और उनकी आमदनी दोगुनी से अधिक हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें