ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसातनपुर मंडी में आलू का कारोबार शुरू

सातनपुर मंडी में आलू का कारोबार शुरू

सातनपुर की मंडी में रविवार से आलू का कारोबार शुरू हो गया है। मंडी में हवन पूजन में आढ़ती और किसानों ने आहूतियां दीं। पहले दिन 1601 रुपए कंुतल का भाव खोला गया। 18 कुंतल आलू बिक्री के लिए मंडी में...

सातनपुर मंडी में आलू का कारोबार शुरू
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 18 Nov 2018 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

सातनपुर की मंडी में रविवार से आलू का कारोबार शुरू हो गया है। मंडी में हवन पूजन में आढ़ती और किसानों ने आहूतियां दीं। पहले दिन 1601 रुपए कंुतल का भाव खोला गया। 18 कुंतल आलू बिक्री के लिए मंडी में पहुंचा। विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने आढ़तियों और किसानों से आलू को लेकर बातचीत की। कहा कि मंडी में किसानों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। सुबह को मंडी में सिटी मजिस्ट्रेट और मंडी सचिव की मौजूदगी में आलू कारोबार की शुरुआत करने के लिए हवन पूजन हुआ। मंडी गेट पर नारियल फोड़ा गया। मजार पर चादर भी चढ़ाई गई। सांसद मुकेश राजपूत, विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, नागेंद्र सिंह के अलावा सत्यपाल सिंह, मोहन अग्रवाल भी यहां मौजूद रहे। आढ़ती राजकुमार वर्मा, रिंकू वर्मा ने व्यवस्थाओं पर नजर रखी। महावीर राजपूत, धमेंद्र गुप्ता, राकेश राजपूत, नरवीर यादव, सुरेंद्र पाल के अलावा डा.अरविंद, रामबाबू भी मौजूद रहे। आढ़ती राजकुमार वर्मा ने बताया कि पहले दिन 1601 रु पए कंुतल आलू का भाव खोला गया है। बिक्री को 18 कुंतल आलू किसान लेकर पहुंचे। आलू की आवक कम थी इसलिए नए आलू को बाहर नहीं भेजा गया। स्थानीय लोगों ने ही आलू को बिक्री के लिए खरीद लिया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से आलू की आवक बढ़ने की उम्मीद है। फिलहाल पूजन के साथ कारोबार शुरू हो चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें