ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसियासी दल बना रहे रणनीति, बैठकों का दौर शुरू करने की योजना

सियासी दल बना रहे रणनीति, बैठकों का दौर शुरू करने की योजना

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे पंचायत चुनाव पर सभी राजनैतिक...

सियासी दल बना रहे रणनीति, बैठकों का दौर शुरू करने की योजना
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 04 Mar 2021 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे पंचायत चुनाव पर सभी राजनैतिक दल बेहद गंभीर हैं। न सिर्फ सत्तारुढ़ दल बल्कि विपक्षी दल इस महत्वपूर्ण चुनाव में तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके पीछे कारण है कि अगली साल होने विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत किलेबंदी की जा सके ।

सत्तारुढ़ दल जहां इस चुनाव के जरिए अपनी पैठ का आंकलन करेगा तो वहीं विपक्षी दल किस स्थिति में हैं इसका चुनाव में अंदाजा लगाएंगे। सबसे अधिक फोकस राजनैतिक दलों का जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनाव पर है। दोनों ही चुनाव के माध्यम से ही जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुखी की सीट हासिल होनी है। प्रधानी के चुनाव में इस वजह से राजनैतिक दल रुचि नहीं ले रहे हैं कि यह गांव की राजनीति से जुड़ा है। इसमें यदि हस्तक्षेप किया तो आने वाले समय में इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है। सत्तारुढ़ दल ने तो इस चुनाव को विधानसभा चुनाव की तर्ज पर लड़ने की तैयारी कर ली है। इसको लेकर बूथ प्रभारियों को खास जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। गांवों में बैठकों का दौर शुरू करने की योजना बना ली गई ह्रै। समाजवादी पार्टी अभी सत्तारु ढ़ दल की तैयारियों से पिछड़ी है। बसपा भी जिला पंचायत चुनाव लड़ने के एलान के बाद से तैयारियों के मामले में अभी तक मजबूत स्थिति नहीं बना पाई है। यही स्थिति कांग्रेस की है फिर भी यह सभी विपक्षी दल जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए गंभीर माने जा रहे हैं। तीस सदस्यीय जिला पंचायत में पिछली बार समाजवादी पार्टी का बर्चस्व रहा था। सपा इसको कायम करने के लिए जहां पूरी कोशिश करेगी तो वहीं सत्तारुढ़ल दल इस बर्चस्व को तोड़ने के लिए पूरी ताकत लगाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें