ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबच्चों को पिलाई गई पोलियो से बचाव की खुराक

बच्चों को पिलाई गई पोलियो से बचाव की खुराक

लोहिया अस्पताल महिला में रविवार को सीएमओ ने एक बच्ची को पोलियों की खुराक पिलाकर अभियान का शुभआरंभ किया। उन्होने कहा कि पोलियो की खुराक पिलाने में लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान अस्पताल में उन्होंने...

बच्चों को पिलाई गई पोलियो से बचाव की खुराक
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 10 Mar 2019 10:41 PM
ऐप पर पढ़ें

लोहिया अस्पताल महिला में रविवार को सीएमओ ने एक बच्ची को पोलियों की खुराक पिलाकर अभियान का शुभआरंभ किया। उन्होने कहा कि पोलियो की खुराक पिलाने में लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान अस्पताल में उन्होंने नौनिहालों के तीमारदारों को टीकाकरण के प्रति जागरुक किया। जिले में दो लाख 75 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जानी है। इसके लिए रविवार को सीएमओ डा. चंद्रशेखर ने गांव पुर्वा की दस माह की बच्ची अनिका सक्सेना को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभआरंभ किया। उन्होंने बताया जिले में पोलियों की खुराक पिलाने के लिए 912 बूथ बनाए गए है। इन बूथों पर 668 टीमें लगाई गई है। टीमों पर नजर रखने के लिए 184 सुपरवाइजर देखरेख को लगाए है। इसके बाद भी इस राष्टीय कार्यक्रम में लापरवाही की गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डा. राजीव शाक्य,सीएमएस डा. कैलाश दुल्हानी, डा. अनुराग सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें