ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयुवती के रोते ही एसपी ने लगाई थानेदार की क्लास

युवती के रोते ही एसपी ने लगाई थानेदार की क्लास

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के सामने गुरुवार को एक युवती रो पड़ी। बोली छेड़छाड़ करने वाले पर अमृतपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है बल्कि मामले को दबाने के लिए शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की...

युवती के रोते ही एसपी ने लगाई थानेदार की क्लास
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 01 Nov 2018 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के सामने गुरुवार को एक युवती रो पड़ी। बोली छेड़छाड़ करने वाले पर अमृतपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है बल्कि मामले को दबाने के लिए शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की गई है। थानेदार की शिकायत सुनते ही एसपी का पारा चढ़ गया और उन्होंने सेट से बात कर थानेदार की क्लास लगाई। कहा कि छेड़छाड़ के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए। एसपी ने बताया कि उनके लिए महिला सुरक्षा सबसे अहम है। उन्होंने सभी थानेदारों को निर्देशित किया कि छेड़छाड़ के मामलों में गंभीरता दिखाएं और तत्काल कार्रवाई करें।अमृतपुर थाना क्षेत्र की एक युवती दोपहर में पुलिस अधीक्षक से फरियाद करने पहुंची। बताया कि तीन दिन पहले जब वह बाहर की ओर जा रही थी तो ऐसे में एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। इस पर अमृतपुर पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। युवक के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई कर दी गई। इतना सुनते ही एसपी ने सेट से थानेदार की क्लास लगा दी। थानेदार ने अपनी सफाई भी दी कहा कि यह लोग कार्रवाई नहीं चाह रहे थे। एसपी ने कहा कि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाए और आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उन्होंने युवती को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। एसपी ने बताया कि सभी थानेदारों को निर्देशित कर दिया गया है कि महिला सुरक्षा को लेकर सब गंभीर रहें। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ऐसे मामलों की यदि कोई शिकायतआती है तो कार्रवाई करें। यदि आगे से शिकायत मुख्यालय तक आती है तो इसमें थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें