ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपुलिस की रही पैनी नजर, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

पुलिस की रही पैनी नजर, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

बकरीद की नमाज को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। लाक डाउन को देखते हुए पुलिस की पैनी नजर रही। पुलिस ईद्गाह व मुख्य मागोंर् पर गश्त के साथ पहरा देती रही। मोहल्लों...

पुलिस की रही पैनी नजर, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 01 Aug 2020 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बकरीद की नमाज को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। लाक डाउन को देखते हुए पुलिस की पैनी नजर रही। पुलिस ईद्गाह व मुख्य मागोंर् पर गश्त के साथ पहरा देती रही। मोहल्लों में भी पुलिस ने पहुंच जायजा लिया और लोगों से अपील की कि घर में रहकर त्यौहार मनाएं। पुलिस अधीक्षक ने शहर में पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया । पुलिस ने मस्जिदों के बाहर नजर रखी । कोरोना काल में शनिवार को बकरीद का त्यौहार मनाया गया। बकरीद के मौके पर बड़े छोटों को ईदी के तौर पर रुपए या गिफ्ट देते हैं। लेकिन संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई स्थानों पर ईदी में मास्क बांटे गए। बकरीद के मौके पर श्रम विभाग के नोडल अधिकारी सय्यद रिजवान अली नें लोगों को मास्क और सेनेटाइजर दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें