Police File Case Against 4 Named and 40 Unknown for Assault on Women in Kampil महिलाओं से मारपीट में चार नामजद समेत 40 अज्ञात पर केस , Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsPolice File Case Against 4 Named and 40 Unknown for Assault on Women in Kampil

महिलाओं से मारपीट में चार नामजद समेत 40 अज्ञात पर केस

Farrukhabad-kannauj News - कंपिल में मोहल्ला अंबेडकर नगर में गमी में बैठी महिलाओं के साथ गाली-गलौज और मारपीट के मामले में पुलिस ने चार नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वसीम अली और उसके साथियों ने महिलाओं पर हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 19 March 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
महिलाओं से मारपीट में चार नामजद समेत 40 अज्ञात पर केस

कंपिल, संवाददाता नगर के मोहल्ला अंबेडकर नगर में गमी में बैठी महिलाओं के साथ गाली-गलौज और मारपीट के मामले में पुलिस ने चार नामजद समेत 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि चार दिन पहले होलिका दहन के बाद मोहल्ले की महिलाएं एक घर के दरवाजे पर गमी उठाने के लिए बैठी थीं। उसी दौरान काजी मोहल्ला निवासी वसीम अली शराब के नशे में बाइक लेकर वहां पहुंचा और महिलाओं के साथ गाली-गलौज करने लगा। महिलाओं ने विरोध किया तो युवक मारपीट पर उतारू हो गया। लोगों के समझाने के बाद वसीम वहां से चला गया, लेकिन कुछ समय बाद वह अपने साथ सद्दाम, सब्बू अली, अरमान अली और करीब 40 अज्ञात लोगों को लेकर लौट आया। आरोप है कि इन लोगों ने महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर फरार हो गए। एसओ विश्वनाथ आर्या ने बताया कि एक महिला की तहरीर पर चार नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।