मुठभेड़ में इनामी के पैर में लगी गोली
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में एक इनामी अपराधी तोताराम घायल हो गया। उसे पैर में गोली लगी और इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि तोताराम पर 25,000 का इनाम था और उसके...
फर्रुखाबाद। पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ में एक इनामी के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात कंपिल थाना पुलिस सिवारा रोड पर हजरतगंज तिराहे के नजदीक चेकिंग कर रही थी । इस बीच नगला भूड़ तिराहे के पास एक व्यक्ति पुलिस को आता हुआ दिखाई दिया जो एकदम भागने लगा । पुलिस की टीम ने जब उसे ललकारा तो उसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी । इस पर पुलिस ने भी गोली चलाई । जिसमें वह घायल हो गया ।
घायल अपराधी का नाम सिरसा गांव निवासी तोताराम है इसके दाहिने पैर में गोली लगी है। इसे इलाज के लिए पुलिस टीम कायमगंज के अस्पताल ले गई यहां से लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अपराधी पर 25000 का इनाम है गैंगस्टर में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है । इसके ऊपर जिले के अलावा कासगंज के थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं। कुल मुकदमों की संख्या 21 है । मुठभेड़ के दौरान कंपिल थाना पुलिस के साथ-साथ एसओजी और सर्विलांस टीम भी साथ में रही ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




