ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशतोड़ा जाएगा पुलिस और अपराधियों का गठजोड़

तोड़ा जाएगा पुलिस और अपराधियों का गठजोड़

पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ को खत्म करने के लिए मुहिम तेज कर दी गई है। इस पर खुद आईजी मोहित अग्रवाल ने कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हिस्ट्रीशीटर अथवा माफिया को थाने पर होने वाले किसी कार्यक्रम...

तोड़ा जाएगा पुलिस और अपराधियों का गठजोड़
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 14 Aug 2020 11:54 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ को खत्म करने के लिए मुहिम तेज कर दी गई है। इस पर खुद आईजी मोहित अग्रवाल ने कड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हिस्ट्रीशीटर अथवा माफिया को थाने पर होने वाले किसी कार्यक्रम में न बुलाया जाए। हाल ही में अपराधियों के घरों पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के वीडियो वायरल होने के बाद कड़े फैसले लिए जा रहे हैं। आईजी ने पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में कहा कि पिछले कुछ समय से कुछ ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि थाना प्रभारी और थाने के अन्य पुलिस कर्मी अपराधियों के घरों पर जाते हैं। उनके यहां पर आयोजित पारिवारिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। इसके वीडियो भी वायरल हुए हैं जिससे जनता के बीच पुलिस अपराधियों के गठजोड़ का गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के किसी भी ऐसे व्यक्ति के पारिवारिक कार्यक्रम में क ोई भी पुलिस कर्मी सम्मिलित नहीं होगा जिनके ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं या फिर टॉप 10 की सूची में हैं, माफिया हैं और जिनकी छवि समाज में ठीक नहीं है। ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति को थाने पर आयोजित कार्यक्रम मे सम्मिलित न किया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति संभ्रांत लोगों की सूची में न आने पाए। अपराधियों के साथ किसी प्रकार का फोटो न खिंचवाया जाए और न ही उनके साथ कोई मंच साझा किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें