पीएम श्री विद्यालयों के बच्चे जानेंगे टेक्नालॉजी, कराया जायेगा भ्रमण
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में पीएम श्री विद्यालयों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खेलकूद प्रतियोगिताओं के बाद अब बच्चों को तकनीकी जानकारी दी जाएगी। सात विद्यालयों के 280 बच्चों को आईटीआई, पालिटेक्निक और अन्य स्थानों...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिले के पीएम श्री विद्यालयों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। पीएम श्री विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिताओं के बाद अब इन विद्यालयों के बच्चों को टेक्नालॉजी की जानकारी दी जाएगी। सात विद्यालयों के बच्चे जिले के साथ अन्य जिलों का भी भ्रमण कराया जायेगा। पीएम श्री विद्यालयों के बच्चे अब किसी से कम नहीं रहेंगे। उनको हर वह जानकारी दी जाएगी जिससे वह आगे कुछ नया कर सकें। इसीलिए अब जिले के सात पीएम श्री विद्यालयों के 280 बच्चों को आईटीआई, पालिटेक्निक, कायमगंज की चीनीमिल और कन्नौज के सुगंध पार्क का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए सातों प्रति विद्यालयों को 36-36 हजार रुपए का बजट मिला है। सभी सातों विद्यालयों से 40-40 बच्चों को बस द्वारा भ्रमण कराने के लिए तैयारी की जा रही है। भ्रमण को लेकर बताया जा रहा है कि इससे बच्चे मशीनरी की जानकारी हासिल कर सकेंगे और भविष्य में इसकी जरूरतों को भी समझ सकेंगे। भ्रमण के दौरान बच्चों को मशीनरी के प्रयोग से लेकर उपयोगिताओं के बारे में बताया जाएगा। बताते चले कि जिले में 13 पीएम श्री विद्यालय है अभी सात विद्यालयों के बच्चों के भ्रमण का कार्यक्रम आया है। इसलिए अभी सात विद्यालयों के 280 बच्चों को भ्रमण कराया जायेगा। एक विद्यालय से 40 बच्चे लिए जाएंगे।
इन विद्यालयों के बच्चे करेंगे भ्रमण
- पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय इजौर।
- पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय हुसैनपुर नौखंडा।
- पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय झंसी।
- पीएम श्री कंपोजिट प्रा. वि. बालीपुर।
- पीएम श्री कंपोजिट उ. प्रा. विद्यालय सिवारा खास।
- पीएम श्री कंपोजिट प्रा. विद्यालय कक्यौली।
- पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय गैसिंगपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।