ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश भेदभाव को लेकर खिलाड़ी बिफरे, डीएम के सामने हंगामा

भेदभाव को लेकर खिलाड़ी बिफरे, डीएम के सामने हंगामा

फर्रुखाबाद। संवाददाता सांसद खेलकूद स्पर्धा में बेसब्री से पुरस्कार का इंतजार कर रहे कुछ...


भेदभाव को लेकर खिलाड़ी बिफरे, डीएम के सामने हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 27 Nov 2021 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

सांसद खेलकूद स्पर्धा में बेसब्री से पुरस्कार का इंतजार कर रहे कुछ प्रतिभागियों को शनिवार घोर निराशा हुई। ऐसे में विजेता प्रतिभागी बिफर गए और यहां पर डीएम समेत अधिकारियों की उपस्थिति में खिलाड़ियों ने हंगामा किया। मुख्य विकास अधिकारी ने भी व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई और जैसे तैसे खिलाड़ियों को समझाया।

फतेहगढ़ स्टेडियम में खेलकूद के प्रतिभागियों को शाम को पुरस्कार वितरण था। यहां पर पुरस्कार वितरण को लेकर कोई ठीक व्यवस्था नहीं की गई थी। पुरस्कार वितरण के समय तो कुछ उजाला था, उसके बाद अंधेरा हो गया। अंधेरे में ही पुरस्कार वितरण शुरू हुआ। सांसद मुकेश राजपूत के अलावा कई सत्तारुढ़ दल के नेता भी मौजूद थे। पुरस्कार वितरण में नाम न आने पर कई टीमों ने हंगामा कर दिया। इस दौरान एक बालिका बेहोश भी हो गई। इससे यहां पर अधिकारी भी सहम गए। हंगामा काफी देर तक चला। अधिकारियों ने पहले समझाने का प्रयास किया मगर कोई नहीं माना। कुछ जिम्मेदार मौका देखकर खिसक लिए। इस पर सीडीओ ने नाराजगी जताई। बढपुर की अनामिका का भी पुरस्कार में नाम था। मगर जब उसे प्रमाण पत्र नहीं मिला तो वह भी नाराज हो गई। उसने अधिकारियों के समक्ष भी अपनी शिकायत की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें