ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपौधरोपण कर खाली जगह को बनाएं हरा भरा

पौधरोपण कर खाली जगह को बनाएं हरा भरा

स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एसके सेंगर ने सोमवार को क्वाटरों के चल रहे निर्माण कार्य को देखा। कहा कि जहां खाली जगह पड़ी है वहां पर पीपल, नीम और बरगद के पेड़ को लगाया जाए जिससे कि यहां का वातावरण हरा भरा...

पौधरोपण कर खाली जगह को बनाएं हरा भरा
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 16 Apr 2018 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एसके सेंगर ने सोमवार को क्वाटरों के चल रहे निर्माण कार्य को देखा। कहा कि जहां खाली जगह पड़ी है वहां पर पीपल, नीम और बरगद के पेड़ को लगाया जाए जिससे कि यहां का वातावरण हरा भरा और छायादार रहे। करीब 25 करोड़ से बन रहे आफीसर जेसीओज तथा ओआर रैंक के 184 क्वाटरों में से करीब 41 क्वाटर अभी तक स्टेशन हेडक्वाटर को दिए जा चुके हैं। 24 ओआर क्वाटर 31 मई तक स्टेशन हेडक्वाटर को दे दिए जाएंगे। डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने स्टेशन कमांडर को बताया कि बच्चों को खेलने के लिए पार्क और इसके चारो ओर सड़क इन ब्लॉकों तक पहुंचने के लिए होगी। निरीक्षण के दौरान ले.कर्नल शशिभूषण साथ रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें