ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसमस्याओं को लेकर फार्मासिस्टों ने सीएमएस को घेरा

समस्याओं को लेकर फार्मासिस्टों ने सीएमएस को घेरा

फार्मासिस्टों ने शुक्रवार को अपनी समस्याओं को लेकर लोहिया पुरुष अस्पताल के सीएमएस का घेराव कर दिया। अस्पताल में एक क्लर्क से फार्मासिस्टों की नोकझोंक हो गई। सीएमएस ने दो दिन के अंदर व्यवस्था ठीक करने...

समस्याओं को लेकर फार्मासिस्टों ने सीएमएस को घेरा
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 13 Sep 2019 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

फार्मासिस्टों ने शुक्रवार को अपनी समस्याओं को लेकर लोहिया पुरुष अस्पताल के सीएमएस का घेराव कर दिया। अस्पताल में एक क्लर्क से फार्मासिस्टों की नोकझोंक हो गई। सीएमएस ने दो दिन के अंदर व्यवस्था ठीक करने का भरोसा दिया तब कहीं जाकर फार्मासिस्ट माने। फार्मासिस्ट डॉ.चक्र सिंह यादव के नेतृत्व में अपनी समस्याओं को लेकर जब सीएमएस से मिलने के लिए उनके कक्ष में पहुंचे तो पता चला कि वह ऑफिस में बैठे हुए हैं। इस पर प्रथम तल पर बने ऑफिस में फार्मासिस्ट पहुंच गए। इस बीच एक क्लर्क से फार्मासिस्टों की नोकझोंक हो गई। फार्मासिस्टों ने बताया कि उनके साथी मुकेश दीक्षित के लिए एक क्वार्टर का आदेश हुआ था जिसे निरस्त कर लैब टेक्नीशियन के नाम एलॉट कर दिया गया। फार्मासिस्टों का कहना है कि जो लोग सरकारी आवासों में गलत ढंग से रह रहे हैं उनसे परिसर खाली कराया जाए। जो नौकरी कर रहे हैं वही लोग परिसर में रहें। फार्मासिस्ट सतेंद्र को ब्लड बैंक का चार्ज नहीं मिल रहा है। एक फार्मासिस्ट के आवास पर बीते दिनों चोरी हो चुकी है उसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। इसकी विवेचना स्वाट टीम से कराई जाए। ऐसी मांगे फार्मासिस्टों ने सीएमएस डॉ.अशोक कुमार के सामने रखीं। जिस समय फार्मासिस्ट सीएमएस से बातचीत कर रहे थे कि तभी एक क्लर्क से उनकी नोकझोंक हो गई। पूछा कि फार्मासिस्ट को जो क्वार्टर एलाट हुआ था वह किसके दबाव में बदला गया है। इस पर उसने अपनी सफाई भी रखी लेकिन फार्मासिस्टों ने एक नहीं सुनी। फार्मासिस्टों ने कहा कि यदि ऐसा ही होता रहा तो वह आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसलिए यहां की व्यवस्थाएं ठीक की जाएं जिससे कि कोई दिक्कत न हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें