ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के दौरान दो पक्षों में मारपीट

पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के दौरान दो पक्षों में मारपीट

डीजल भरवाने को लेकर पेट्रोल पंप पर हुई कहासुनी के दौरान सेल्समैन व दूसरे पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से लूट व दलित उत्पीड़न की ज्वाबी तहरीर दी गई। पुलिस ने जवाबी मुकदमे दर्ज कर घटना...

पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के दौरान दो पक्षों में मारपीट
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 17 Mar 2019 10:45 PM
ऐप पर पढ़ें

डीजल भरवाने को लेकर पेट्रोल पंप पर हुई कहासुनी के दौरान सेल्समैन व दूसरे पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट हुई। दोनों ओर से लूट व दलित उत्पीड़न की ज्वाबी तहरीर दी गई। पुलिस ने जवाबी मुकदमे दर्ज कर घटना स्थल पर जाकर छानबीन की। जहां सीसीटीवी फुटेज में मारपीट की बात खुलकर सामने आई।

थाना क्षेत्र के गांव न्यामतपुरपुर निवासी वालेंद्र सिंह रविवार को भाई भूपेंद्र सिंह व ट्रैक्टर चालक डबलू के साथ वारदाना लेने कस्बे में आ रहे थे। रास्ते मे डीजल डलवाने के लिए पीडी फिलिंग स्टेशन पर रुक गए। जहां सेल्समैन शैलेंद्र सिंह निवासी जहानगंज व रघुराज निवासी गदनापुर से डीजल कम डालने को लेकर कहा सुनी होने लगी तभी मैनेजर राहुल कटियार भी आ गए। इन लोगों ने जातिसूचक गाली गलौज कर वारदाना खरीदारी के 58800 रुपए व सोने की जंजीर व दो अंगूठी लूट ली। मारपीट में भाई व ड्राइवर के चोटें आईं। वहीं दूसरे पक्ष से राहुल कटियार ने तहरीर दी। बताया कि डीजल डलवाने आए थे। सेल्समैन को जातिसूचक गाली गलौज कर अपमानित किया। फोन करके 8-10 लोगों को बुला लिया जिसमें शिशुपाल, रघुवीर, बबलू, शिवमंगल निवासी न्यमातपुर के अलावा अन्य लोग शामिल थे। इन लोगों ने मारपीट कर सेल्समैन शैलेंद्र से 74 हजार रुपए, रविराज से 30 हजार रुपए व गोलक से 70 हजार रुपए लूट लिए। एसओ अंगद सिंह ने बताया कि जवाबी मुकदमे दर्ज कर मेडिकल कराया गया। घटना स्थल पर गंभीरता से छानबीन की गई जिसमें मारपीट की बात खुलकर सामने आई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें