ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमैनपुरी बॉर्डर के लोगों से हो सकती समस्या

मैनपुरी बॉर्डर के लोगों से हो सकती समस्या

मैनपुरी बॉर्डर के लोगों से हो सकती समस्या

मैनपुरी बॉर्डर के लोगों से हो सकती समस्या
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 06 May 2020 10:36 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने सकिसा के पास मैनपुरी बॉर्डर से बड़ी संख्या में लोगों के अपने जनपद के बाजार में आने की बात रखी और कहा कि इससे दिक्कत बढ़ सकती है। इस पर एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जिलाध्यक्ष के अलावा विधायक कायमगंज अमर सिंह खटिक ने कहा कि छूट के अनुसार मार्केट खोलने को अभी भी कायमगंज, शमसाबाद के व्यापारियों को सही जानकारी नहीं है। डीएम ने इस पर लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह ने कहा कि जिले के कुछ मजदूर और ग्रामीण अन्य प्रदेशों में फंसे हुए हैं। डीएम ने कहा कि जिले के बाहर से आने वाले प्रवासियों की शिकायतों कों प्राथमिकता से सुना जा रहा है। प्रवासियों का क्वारंटीन सेंटर में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। यदि उनमें संक्रमण के लक्षण पाए जाते है तो उन्हें स्पेशलिटी क्वारंटीन सेंटर में भेजकर सैंपल कराया जाता है। न्याय पंचायत स्तर पर लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से भी प्रवासियों की लगातार मॉनीटरिंग कराई जा रही है। बैठक के दौरान शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग लागू किए जाने पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि यदि इसका उल्लंघन होता है तो दुकान निलंबित कर दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें