ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशएटा के लिए बसें न मिलने पर यात्री भड़के , हंगामा

एटा के लिए बसें न मिलने पर यात्री भड़के , हंगामा

एटा की ओर जाने वाली बसें देर तक न मिलने के कारण गुरुवार को यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और रोडवेज बस अड्डे पर हंगामा कर दिया। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए आई थी, जो अब...

एटा के लिए बसें न मिलने पर यात्री भड़के , हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 06 Aug 2020 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

एटा की ओर जाने वाली बसें देर तक न मिलने के कारण गुरुवार को यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और रोडवेज बस अड्डे पर हंगामा कर दिया। रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए आई थी, जो अब बापस लौट रहीं है। लेकिन रोडबेज बस अड्डे पर उनको कई कई घंटे बस का इंतजार करना पड़ रहा है। जिससे बस अड्डे पर यात्रियों की भीड़ लग रही है। कोरोना काल को देखते हुए अभी तक रेल सेवा शुरू नहीं हो सकी है। इधर त्यौहार पर यात्रियों को खासी दिक्कतें आ रही हैं। एकमात्र बस सेवा शुरू है वह भी यात्रियों को पर्याप्त मिलती नहीं दिख रही है। रोडवेज बस अड्डे से हर रोज 52 बसें निकलती हैं लेकिन एक फर्जीवाड़े को लेकर एटा की बसों को रोक दिया गया है। जिससे एटा की ओर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एटा की ओर जाने वाले यात्री कई कई घंटे तक बसों के इंतजार में बस अड्डे पर खड़े रहते हैं। लेकिन उनको इंतजार के बाद भी बसें नहीं मिल रही हैं इसी को देखते हुए गुरुवार को जब कई घंटे तक ईटा की ओर जाने वाली कोई बस नहीं आई तो यात्रियों ने यहां पर हंगामा खड़ा कर दिया। यात्रियों ने कहा कि प्रदेश की सरकार रक्षाबंधन के मौके पर फ्री बस बस सेवा की बात की थी लेकिन यहां तो रुपए देने पर भी उनको बसें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। आबागढ़ जाने वाली शांति देवी, एटा को जाने वालीं शकुंतला, नीलम देवी ने बताया कि वह दो घंटे से यहां बच्चों के साथ खड़ी हैं लेकिन अभी तक बस नहीं आई है। बच्चे परेशान हो रहे हैं ऐसे में क्या करें। एआरएम आरसी यादव ने बताया कि इसके लिए बसों के बढ़ाने का इंतजाम किया जाएगा। यात्रियों को असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें