Panic in Farrukhabad Wild Animal Sighted Locals Claim It s a Leopard फिर दिखाई दिया जंगली जानवर,घबराए ग्रामीण, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsPanic in Farrukhabad Wild Animal Sighted Locals Claim It s a Leopard

फिर दिखाई दिया जंगली जानवर,घबराए ग्रामीण

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में शनिवार रात एक ग्रामीण ने खेतों में एक जंगली जानवर देखा, जिसे उसने तेंदुआ बताया। वन विभाग ने इससे इनकार किया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश है। एक गाय के बछड़े पर हमले की घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 29 Dec 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on
फिर दिखाई दिया जंगली जानवर,घबराए ग्रामीण

फर्रुखाबाद, संवाददाता। थाना क्षेत्र में शनिवार रात खेतों में ग्रामीण ने एक जंगली जानवर देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीण ने दावा किया कि यह जंगली जानवर तेंदुआ है। लेकिन वन विभाग इससे इनकार कर रहा है। ऐसे में ग्रामीण जहां दहशत में है तो वही वन विभाग के खिलाफ आक्रोशित भी है। ग्राम सभा जसमई के मजरा पचपुखरा में शनिवार भोर में 3:15 बजे एक जंगली जानवर ने एक गाय के बछड़े को दबोचकर उसको फाड़ दिया था। बछड़ा जब चीखा तो दो ग्रामीणों ने तेंदुए को बछड़े को मुंह में दबाए ले जाते देखा था। सुबह को ग्रामीणों की भीड़ लगी और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। वन विभाग की टीम बिना संसाधन के मौके पर पहुंची और खेतों से दूर रहकर ही वापस चली गई थी। रात में ही जसमई के संकेत शाक्य जब स्टेशन से भाई को छोड़कर वापस लौट रहे थे तो उनको घर के पास में ही जंगली जानवर दिख वह बोला तेंदुआ दिखाई दिया। बाइक को तेज दौड़कर संकेत घर पहुंचा और उसने परिवारजनों को घटना की जानकारी दी। संकेत इतना भयभीत हो गया कि उसको बुखार आ गया। मालूम हो कि इससे पहले 25 दिसंबर को तेंदुआ झौंनी नगला पुलिया स्थित परिषदीय स्कूल के निकट एक भवन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में टहलता कैद हुआ था। तब भी वन विभाग ने इससे इनकार कर दिया था। इससे पहले कुडरिया गांव में 11 दिसंबर को ग्रामीणों ने खेत में जंगली जानवर के पदचिन्ह होने की सूचना वन विभाग को दी थी। वन विभाग की टीम यहां पर भी पहुंची और इसको भी तेंदुआ होने से इनकार कर दिया था। जसमई में 9 दिसंबर को दो दर्जन से अधिक लोगों को घायल करने वाले तेंदुए को पकड़वाकर कानपुर भेजा जा चुका है । उस समय इसको कानपुर की टीम ने पकड़ा था। यहां की वन विभाग की टीम के सदस्यों को तो तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया था। ऐसे में जिले की वन विभाग की टीम भी अब खेतों में रेस्क्यू करने से डर रही है। जंगली जानवर को लेकर ग्रामीण परेशान है। अब तो ग्रामीणों का कहना है कि अगर तेंदुआ नहीं है तो जो भी जानवर है उसको ही वन विभाग की टीम पकड़वाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।