ट्रक से गन्ने का गट्ठर नायब तहसीलदार की कार पर गिरा
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता बदायूं रोड पर गन्ना भरे ओवरलोड ट्रक मौत बनकर दौड़ रहे हैं।

फर्रुखाबाद। संवाददाता बदायूं रोड पर गन्ना भरे ओवरलोड ट्रक मौत बनकर दौड़ रहे हैं। जिसके कारण बाइक सवार, चार पहिया वाहन आदि यात्रियों की जान खतरे में रहती है । शुक्रवार को नायब तहसीलदार अनवर हुसैन किसी काम से क्षेत्र में जा रहे थे । कलक्टरगंज के पास जब वह पहुंचे कि तभी बदायूं रोड पर ओवरलोड ट्रक से गन्ने का गट्ठर कार के ऊपर जा गिरा जिसके कारण नायब तहसीलदार की कार पलटने से बाल बाल बच गई। इसको लेकर जानकारी तहसील प्रशासन को दी गयी।
तहसील प्रशासन ने दर्जनों ट्रक पकड़ कर तहसील गेट पर खड़े करवा लिए । खबर लगते ही निजी मिल के अधिकारी भी पहुंच गये। कुछ दिनों पहले उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने ट्रक चालकों को रोककर हिदायत दी थी और गन्ना अधिकारियों को भी निर्देश दिए थे कि गन्ने से लदे ट्रक ओवरलोड होकर न चलें। इसके बाद भी ट्रकों को ओवरलोड कर ले जाया जा रहा है। गंगापार से गन्ना हरदोई की एक मिल जाता है। एसडीएम ने बताया पहले ही पत्राचार किया गया उसके बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। नायब तहसीलदार अनवर हुसैन ने बताया कार का शीशा चटक गया था ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।