पुलिस पिकेट के बाहर टप्पेबाजों ने महिला के कुंडल उड़ाये
फर्रुखाबाद, संवाददाता। शहर के लालगेट फब्बारा स्थित पुलिस सुरक्षा को चुनौती देते हुए टप्पेबाजों...

फर्रुखाबाद, संवाददाता।
शहर के लालगेट फब्बारा स्थित पुलिस सुरक्षा को चुनौती देते हुए टप्पेबाजों ने महिला के कुंडल पार कर लिये। महिला को जब इसका अहसास हुआ तब तक टप्पेबाज निकल चुके थे। घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गयी है । पुलिस टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
शहर के अंगूरीबाग मोहल्ला निवासी कांती देवी घर से लोहिया अस्पताल जाने के लिए निकली थी। वह लालगेट पुलिस पिकेट के नजदीक फब्बारे के पास आटो के इंतजार में खड़ी थी कि इस बीच एक युवक पहुंचा। महिला से बोला कि उनके पास पंाच सौ का नोट है खुला करवाना है। हम पढ़े लिखे नहीं हैं। इस पर महिला ने पांच सौ का नोट पकड़ लिया। इस पर चालाक युवक ने कहा कि वह कैसे भरोसा करे। इस पर महिला अभी कुछ समझ पाती कि युवक ने उससे कह दिया कि वह अपने कुंडल उतारकर रूमाल में रखकर पकड़ा दे। रुपये लाकर देगी तो कुंडल वापस कर देंगे। इस पर महिला आगे की ओर चली गयी और कुंडल युवक के पास छोड़ दिये। महिला जब वापस लौटकर आयी तो देखा युवक गायब है। उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। आस पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। शहर कोतवाल ने बताया कि इसमें तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
