विद्यालयों में आउटसोर्सिंग से कर्मियों की तैनाती का विरोध
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा ने चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की आउटसोर्सिंग नियुक्तियों का विरोध किया है। उन्होंने प्रधानाचार्य के माध्यम से नियुक्तियों की मांग की। अधिवेशन में...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा ने माध्यमिक विद्यालयों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की तैनाती का कड़ा विरोध किया है और प्रधानाचार्य के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्ति की आवाज उठाई है। रविवार को रामानंद बालिका इंटर कालेज में आयोजित जनपदीय अधिवेशन और कार्यकारिणी के चुनाव में मंडल संयोजक प्रभाकर श्रीवास्तव ने कहा कि आउट सोर्सिंग के माध्यम से विद्यालयों में जो नियुक्तियां की जा रही हैं वह प्रबंधन के अधिकारों का हनन हैं। इस पर शासन को रोक लगानी चाहिए। उन्होंने वेतन वितरण की विसंगतियों के अलावा कई अन्य प्रबंधन से जुड़े मुद्दों को उठाकर एकजुटता की बात कही। डॉ. जितेंद्र सिंह यादव ने प्रबंधक सभा की मजबूती पर जोर दिया। पर्यवेक्षक की उपस्थिति में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें एक दर्जन विद्यालयों का प्रबंधक का दायित्व संभाले विनीत अग्निहोत्री को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष पीयूष राठौर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाह सुनील अग्रवाल व सर्वेश कटियार, उपाध्यक्ष मीरा देवी, महासचिव डॉ. विकास शर्मा, सचिव अनुराग मिश्रा, ज्ञानेंद्र गंगवार, कोषाध्यक्ष निखिल यादव को बनाया गया। इसी तरह से मनोज पांडेय, वीरेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, सुभाष कृष्ण सक्सेना, उदयराज वर्मा, अशोक यादव, नरेंद्र सिंह को कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया। बैठक में प्रबंधन के अधिकारों को लेकर किए जा रहे हनन के विरोध में संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा गया। श्यामपाल सिंह यादव, रामनरायण मिश्रा ने विचार रखे। अधिवेशन में कई प्रस्ताव भी पारित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।