ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशएक को मिला न्याय,23 लोग आश्वासन पर लौटे

एक को मिला न्याय,23 लोग आश्वासन पर लौटे

फर्रुखाबाद। संवाददाता संपूर्ण समाधान दिवस में एक फरियादी को न्याय मिल सका जबकि 23...

एक को मिला न्याय,23 लोग आश्वासन पर लौटे
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 19 Sep 2021 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

संपूर्ण समाधान दिवस में एक फरियादी को न्याय मिल सका जबकि 23 आश्वासन पर लौट गए। अधिकतर शिकायतें जमीन पर कब्जा, राशन कार्ड और बिजली को लेकर रहीं। एसडीएम प्रीती तिवारी ने यहां समस्याओं केा सुना। नगलाहूशा के राजीव ने शिकायत की कि उनके मवेशी को कुछ लोगों ने बंाध लिया है। करनपुर दत्त निवासी कलावती ने अंतोदय कार्ड बनवाने, रजनी देवी ने बरसात में घर गिरने पर मुआवजा दिलाने की मांग की। अखिलेश निवासी अमृतपुर ने हैंडपंप सही कराने की मांग की। चित्रकूट निवासी कुसुमा ने बच्चे के चोट लगने और इलाज न कराने की शिकायत की। बहादुरपुर के प्रधान ने नाली को खुलवाए जाने की बात रखी। अतुल कुमार ने कहा कि बिजली का बिल वह जमा कर चुके हैं फिर भी समायोजित नहीं हो रहा है। भाऊपुर के राजकुमार, बृजभूषण ने रास्ता खेत में मिलाने की शिकायत की। मुजहा के जयचंद्र ने मुख्य रोड पर ब्रेकर बनवाने की मांग की। एसडीएम ने शिकायतों को सुना और समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। यहां चार कर्मचारी गैरहाजिर मिले जिनसे जवाब मांगा जाएगा। सीओ अजेय शर्मा के अलावा अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें