ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकोरोना से एक की जान गई, 102 निकले संक्रमित

कोरोना से एक की जान गई, 102 निकले संक्रमित

फर्रुखाबाद। संवाददाता जिले में कोरोना से किसी प्रकार की राहत नहीं मिल पा रही...

कोरोना से एक की जान गई, 102 निकले संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 14 May 2021 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

जिले में कोरोना से किसी प्रकार की राहत नहीं मिल पा रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का कहर बरप रहा है। पिछले 24 घंटो में संक्रमण से एक की जान चली गई तो वहीं 102 नए संक्रमित निकले हैं। इसमें जेल के भी कई लोग शामिल हैं।

कोरोना की दूसरी लहर का असर अभी कम नहंी हो रहा है। खतरनाक श्रेणी की ओर पहुंचे संक्रमण ने कल तक स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार ही 135 लोगों की जान ले ली है। यह आंकड़ा कही और अधिक है। दूसरी लहर में ही 46 लोगों की संक्रमण से जान गई है। पंचायत चुनाव के बाद जिस तरीके से संक्रमण गांव की ओर रुख कर रहा है उससे लोगों की हालत बेहद खराब हो रही है। लोग दहशत में हैं। रोशनाबाद, अलेपुर, चौखंडा, हरिहरपुर में एक-एक संक्रमित आया है। राजेपुर, नया गनीपुर, नवाबगंज, रोहिला, हरदेव नगर, भरतामऊ, अंबेडकर कालोनी, नगला पजाबा मेंं एक-एक पुलगालिव मोहल्ले में दो, गंगा दरवाजा में एक, सिंधौली, सधवाड़ा कायमगंज में दो, बगिया रामलाल में एक, मेदपुर में दो, रेलवे कालोनी में दो, सीएचसी कायमगंज में एक कर्मचारी, रुटौल, समेचीपुर, लखमीपुर में भी सेंक्रमित निकले हैं। अंबेडकर कालोनी भोलेपुर, आवास विकास, कादरीगेट, ऑफीसर्स कलोनी, दुर्गा कालोनी, रखा, खटकपुरा, चूड़ी वाली गली भोपतपट्टी, चिलपुरा, भूसामंडी में भी कई संक्रमित निकले हैं। नगला राजन, विकास नगर, नरायनपुर में संक्रमित पाए गए हैं। बूरा वाली गली, मोमबत्ती गली, गनेश प्रसाद स्ट्रीट में भी एक-एक संक्रमित पाया गया है। वहीं जेल में दस लोग संक्रमित आए हैं। इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मचा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें