ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसावन के पहले दिन शिवालयों में भक्तों का सैलाब

सावन के पहले दिन शिवालयों में भक्तों का सैलाब

सावन के पहले दिन बुधवार को शहर में गजब की श्रद्धा भक्ति का माहौल दिखाई पड़ा। शिवालय में भक्तों ने पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। सुबह से लेकर शाम तक मंदिरों में भक्त पहुंचे । भक्तों ने भगवान शिव का दूध,...

सावन के पहले दिन शिवालयों में भक्तों का सैलाब
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 17 Jul 2019 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

सावन के पहले दिन बुधवार को शहर में गजब की श्रद्धा भक्ति का माहौल दिखाई पड़ा। शिवालय में भक्तों ने पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। सुबह से लेकर शाम तक मंदिरों में भक्त पहुंचे । भक्तों ने भगवान शिव का दूध, दही आदि वस्तुओं से अभिषेक किया। मंदिरों के आस पास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में आस्था का सैलाब रहा । सावन के पहले दिन बुधवार को सुबह से ही भक्तों का हुजूम भगवान भोलेनाथ के दरबार में उमड़ने लगा। भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा तथा भगवान शिव क ी प्रिय वस्तुओं का अर्पण किया। शहर के ऐतिहासिक पांडेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। यहां पर प्राचीन शिवलिंग पर भक्तों ने जलाभिषेक किया। बेलपत्र आदि का अर्पण कर भगवान शिव से सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर पूरे दिन घंटा घड़ियाल की आवाज से गूंजता रहा। भोलेनाथ के जयकारे लगाकर भक्त उत्साहित हो रहे थे। घुमना स्थित कोतवालेश्वरनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का विभिन्न वस्तुओं से अभिषेक किया गया। यहां पर शिवलिंग के दर्शन करने को दूर दराज से श्रद्धालु जुटे। कादरीगेट के रत्नेश्वर महादेव मंदिर और आवास विकास के भूतेश्वर नाथ मंदिर में भी भक्तों की भीड़ सुबह से शाम तक दर्शन को जमा रही। यहां पर भक्तों ने विधिविधान से पूजा अर्चना की और आरती उतारी। फतेहगढ़ के तोताराम मंदिर , गोला कोहना मंदिर , चित्रकूट मंदिर में भी भक्त पहुंचे। सावत महीने की शुरूआत को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मंदिरों के ईद गिर्द सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। मंदिरों के आस पास महिला पुलिस के अलावा सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मी को लगाया गया। वहीं पतित पावनी गंगातट पर श्रद्धालुओं ने सुबह पहुंचकर स्नान किया और यहीं पर बालू के शिवलिंग बनाकर पूजा पाठ किया। उधर पांचाल घाट के पंचमुखी सनकादेश्वर महाकाल मंदिर में पचमुखी मंदिर में भक्तों ने पूजा की ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें