ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशवृद्ध की गोली मारकर हत्या

वृद्ध की गोली मारकर हत्या

अमृतपुर में रंजिश में घर के बाहर सो रहे एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। चर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने चारों को निगरानी में लेकर पूछताछ...

वृद्ध की गोली मारकर हत्या
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 28 Aug 2017 10:32 PM
ऐप पर पढ़ें

अमृतपुर में रंजिश में घर के बाहर सो रहे एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। चर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने चारों को निगरानी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अमृतपुर थाने के चपरा गांव निवासी वृद्ध विश्राम राजपूत रविवार रात अपनी पत्नी बिटोलीदेवी के साथ घर के बाहर अलग अलग चारपाई पर सो रहे थे। रात दस बजे के करीब चार हमलावरों ने विश्राम को गोली मार दी इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पास में सो रही पत्नी ने जब शोर शराबा किया तो ऐसे में हमलावर भाग गए। घटना को लेकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। गंभीर रूप से घायल विश्राम को इलाज के लिए रात में ही परिवार के लोग लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी पर थानाध्यक्ष के अलावा एएसपी और सीओ भी मौके पर गए। जानकारी की। इधर पुलिस ने सोमवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पत्नी बिटोली के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी ने गांव के ही शिवपाल, रामपाल, जयकरन, बटेश्वर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चारो आरोपियों को निगरानी में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी इन लोगों से कोई खास सुराग हाथ नहीं लग सका है। दिल्ली में नौकरी करते हैं बेटे विश्राम राजपूत के बेटे रमेश, सुभाष और रामकुमार दिल्ली में नौकरी करते हैं। रमेश का बेटा यहां रहकर दादा और दादी की देखभाल करता है। रात में जब विश्राम को गोली मार दी गई तो ऐसे में दिल्ली में बेटों को खबर की गई। सोमवार को लोहिया अस्पताल पहुंचे बेटों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। लोहिया अस्पताल में वृद्ध विश्राम की पत्नी की हालत बिगड़ गई। इस पर उसका इलाज किया गया। परिजनों ने बताया कि विश्राम की तीन बेटियंा भी हैं जिसमें अनीता, सरला, मिथलेश हैं इनकी शादी वह कर चुके थे। हत्या की रंजिश में लगाया गया ठिकाने अमृतपुर एसओ नरेंद्र गौतम ने बताया कि वृद्ध के परिजनों ने जानकारी दी हैं कि हत्या की रंजिश में विश्राम को ठिकाने लगाया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2004 में एक हत्या हुई थी । इसके बाद से इस परिवार के बीच रंजिश बन गई । जो लोग नामजद किए गए है उनके बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें