ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआशियाना उजड़ने के डर से वृद्ध ने तोड़ा दम

आशियाना उजड़ने के डर से वृद्ध ने तोड़ा दम

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद अतिक्रमण हटाओ अभियान के डर में एक वृद्ध इतना सहम गया...

आशियाना उजड़ने के डर से वृद्ध ने तोड़ा दम
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 12 Feb 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

अतिक्रमण हटाओ अभियान के डर में एक वृद्ध इतना सहम गया कि उसका दम निकल गया। लालसराय पानी की टंकी के निकट रहने वाले वृद्ध रामौतार के परिजनों का आरोप है कि पालिका की टीम हर रोज यहां आकर कह रही थी कि अपना सामान हटा लो नहीं तो सब जप्त कर लिया जाएगा। इसी के चलते रामौतार की मौत गुरुवार रात 11 बजे हो गई है।

शहर कोतवाली लालसराय पानी की टंकी के निकट अपना आशियाना बनाकर रामौतार वर्षो से रहते आ रहे थे। पत्नी शीलादेवी ने बताया कि उन्होंने यहीं से अपनी चार बेटियों की शादी की है। अभी एक बेटी विवाह को रह गई है। बताया पिछले कई दिनों पालिका की टीम आ रही थी और कह रही थी कि सब लोग घर खाली कर दो और अपना सामान हटा लो, यह जमीन सरकारी है। सामान नही हटाओगे तो सामान जब्त कर लिया जाएगा। शीला देवी ने बताया कि इसी लिए उनके पति सदमें में रहने लगे रात को कई दिन से सोए भी नहीं थे। कहते थे अब इस उम्र में कहां जाएंगे बेटा नहीं है घर नहीं रहेगा तो अब बेटी की शादी कैसे होगी। रामौतार की पत्नी शीला का आरोप है कि इसी गम में उनके पति की मौत हो गई है। हालांकि परिवार की ओर से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें