ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयहां तो एनआरसी वार्ड में ताला

यहां तो एनआरसी वार्ड में ताला

कुपोषण को समाप्त करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी व यूनीसेफ के सहयोग से कई तरह की योजनाएं जिले में चलाई जा रही है। जिससे जिले को कुपोषण से मुक्त बनाया जा सके लेकिन यहां एनआरसी वार्ड में एक सप्ताह...

यहां तो एनआरसी वार्ड में ताला
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 10 Feb 2019 10:57 PM
ऐप पर पढ़ें

कुपोषण को समाप्त करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी व यूनीसेफ के सहयोग से कई तरह की योजनाएं जिले में चलाई जा रही है। जिससे जिले को कुपोषण से मुक्त बनाया जा सके लेकिन यहां एनआरसी वार्ड में एक सप्ताह से कोई कुपोषित बच्चा भर्ती नहीं हुआ है। आलम यह है कि रविवार को एनआरसी वार्ड में बारह बजे तक ताला लगा था। जिले में एक सैकड़ा से अधिक अतिकुपोषित व चार सैकड़ा से अधिक कुपोषित बच्चे है। इन बच्चों की सेहत ठीक रहे और जिले से कुपोषण को दूर भगाया जा सके। इसके लिए लोहिया अस्पताल में एनआरसी वार्ड है। जहां लगभग दस दिन तक अतिकुपोषित व कुपोषित बच्चों को भर्ती कर डाक्टर द्वारा उनकी देखभाल की जाती है। इसके साथ ही उन्हे अस्पताल से भोजन भी दिया जाता है। जिससे बच्चों की सेहत में जल्द से जल्द सुधार हो सके,लेकिन अस्पताल में बने एनआरसी वार्ड में बीते एक सप्ताह से कोई बच्चा इलाज के लिए नही आया है। जबकि यहां कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने की जिम्मेदारी आशा बहू की होती है। लापरवाही का आलम यह है कि एनआरसी वार्ड में रविवार को ताला लटक रहा था। सीएमएस डा. एसपी सिंह ने बताया वार्ड के लिए अलग से कर्मचारी व स्टाफ तैनात है। वहां क्यों ताला लगाया गया इसके बारे में जानकारी करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें