ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअब राजस्व कर्मी, संग्रह अमीन पहनेगे पीपीई किट

अब राजस्व कर्मी, संग्रह अमीन पहनेगे पीपीई किट

अब बाहर से आने वाले लोगो को क्वारंटीन सेंटर व होम क्वारंटीन करने के लिए राजस्व कर्मियों, संग्रह अमीनों को सुरक्षा की दृष्टि से पहने के लिए पीपीई किट दी गई। वहीं रोजाना सेंटरों पर क्वारंटीन लोगों की...

अब राजस्व कर्मी, संग्रह अमीन पहनेगे पीपीई किट
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 14 May 2020 10:46 PM
ऐप पर पढ़ें

अब बाहर से आने वाले लोगो को क्वारंटीन सेंटर व होम क्वारंटीन करने के लिए राजस्व कर्मियों, संग्रह अमीनों को सुरक्षा की दृष्टि से पहने के लिए पीपीई किट दी गई। वहीं रोजाना सेंटरों पर क्वारंटीन लोगों की उपस्थिति देखने के लिए जाने वाले लोगों को फेस शील्ड दिया जाएगा। इसको लेकर नगर के फ्लू कैंप में एसडीएम अमित आसेरी, सीओ राजवीर सिंह गौर की मौजूद्गी में पहले पीपीई किट पहने का तरीका बताया गया। डेमो के माध्यम से पहन कर तरीका दिखाया गया। यहां सौ पीपीई किट आई है। इसके साथ ही फेस शील्ड, ग्लब्स भी आए हैं। कानूनगो सतेन्द्र कटियार ने बताया कि कैंप में पंजीकरण से रुपयों का कलेक्शन हुआ है। यह उन्ही रुपयों से किट मंगाई गई है। 17 क्वारंटीन सेंटरों पर डयूटी करने वाले व देखभाल करने वाले लेखपाल व अमीनों को सौ पीपीई किट, फेस शील्ड व ग्लब्स वितरित किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें