फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
नए साल का स्वागत शानदार ढंग से किया गया। सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी नए वर्ष का खुमार नजर आया। पहला दिन होने की वजह से कर्मचारियों और अधिकारियों का भी मन काम में नहंी लगा। एक दूसरे को बधाई देने में ही पूरा दिन निपट गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आए मैसेज का जवाब देने में भी अधिकारियों और कर्मचारियों की व्यस्तता रही। अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने कर्मचारियों के साथ नए वर्ष की खुशियों को बांटा। इस दौरान दिलीप कश्यप, किताब सिंह आदि कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से गुलदस्ता भेंट किया। वहीं विकास भवन, डीआईओएस कार्यालय, बीएसए कार्यालय, पीडब्लूडी, नगर पालिका, तहसील, कलेक्ट्रेट आदि में भी कर्मचारी और अधिकारी नए साल की खुशियों को बांटने में लगे रहे। प्राइवेट दफ्तरों में भी नए वर्ष का उत्साह दिखाई पड़ा। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर नववर्ष मनाया। इस दौरान आकाश भारद्वाज, कामता प्रसाद, ओमवीर श्रीवास्तव, अनुज, मकसूद अंसारी, रजनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी नए वर्ष का स्वागत उत्साह के बीच हुआ। यहां पर भी लोगों ने खुशियां बांटीं तो वहीं मंदिरों में जाकर खुशहाली की कामनाएं कीं। यह साल सुख समृद्धि से भरा रहे। इसको लेकर भगवान से प्रार्थना की गई। शमसाबाद, राजेपुर, अमृतपुर, मोहम्मदाबाद, कमालगंज, जहानगंज के अलावा कायमगंज क्षेत्र में नव वर्ष का जश्न दिखाई पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवाओं में नए साल की कुछ अलग खुशी नजर आई। नए कपड़ों में निकले युवाओं ने एक दूसरे को बधाई दी।