फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
नवागंतुक जिला पंचायत राज अधिकारी शिवशंकर सिंह सोमवार को यहां पहुंच गए। उन्होंने विकास भवन में अपने कार्यालय पहुंचकर अधीनस्थों से मुलाकात की और दिशा निर्देश भी दिए। शिवशंकर सिंह पंचायती राज निदेशक के कार्यालय में संबद्ध थे। इससे पहले उनकी कानपुर देहात में तैनाती थी। नए डीपीआओ ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के सर्वे को लेकर प्राथमिकता से काम होगा। उन्होने बताया कि पंचायत निर्वाचन भी होने हैं। इसको लेकर जो भी तैयारी होनी है उस पर तेजी के साथ काम शुरू कराया जाएगा।