पंचायत सचिव को कार्यभार ग्रहण करने के आदेश
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया ने ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग सिंह को कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया है। यह नियुक्ति योगदान की तिथि से मान्य होगी। कार्यभार ग्रहण न करने पर अभ्यर्थन...

फर्रुखाबाद जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश चौरसिया ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग सिंह को कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिये हैं। डीपीआरओ ने बताया कि यह नियुक्ति योगदान की तिथि से मानी जाएगी। पद का कार्यभार आदेश प्राप्ति के एक माह के अंदर ग्रहण न करनेअथवा समुचित कारण सहित समय बढ़ाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत न करने पर उनका अभ्यर्थन समाप्त हो जायेगा।अपरिहार्य परिस्थितियों में एक माह तक और समय बढ़ाने पर विचार किया जायेगा। डीपीआरओ ने बाया कि यह नियुक्ति दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के लिए की जाती है जो अधिकतम दो वर्ष के लिए बढ़ायी जा सकेगी।
नवनियुक्त पंचायत सचिव को तत्काल प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।