ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशविकास कार्यो में लापरवाही, प्रभारी मंत्री बिफरे

विकास कार्यो में लापरवाही, प्रभारी मंत्री बिफरे

फर्रुखाबाद। संवाददाता प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को...

विकास कार्यो में लापरवाही, प्रभारी मंत्री बिफरे
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 23 Jun 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को यहां पहुंच गए। सरकार की विकास परक योजनाओं की पड़ताल करने आए मंत्री के सामने कई प्रकार की खामियां आईं। कमालगंज में तो क्षेत्र पंचायत से अभी तक कोई कार्य ही नहंी कराया गया। इस पर मंत्री का पारा गर्म हो गया। उन्होंने नाराजगी जताई। मंत्री के कड़े रुख के बाद डीएम ने कमालगंज के खंड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। समूह के खातों में धनराशि न भेजे जाने का भी खुलासा हुआ। इस पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

प्रभारी मंत्री ने बलीपुर गांव में चौपाल लगाई और सीधे ग्रामीणों से रूबरू हुए। यहां गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई तो वहीं शिशुओं का अन्नप्रासन कराया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तीन लाभार्थियों को आवास की चाबी, स्वयं सहायता समूह की धनराशि स्वीकृत प्रमाण पत्र और कोविड टीकाकरण में अच्छा कार्य करने वाले प्रधानों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। चौपाल में मंत्री ने प्रदेश सरकार की योजनाओ से आच्छादित लाभार्थियों से वार्ता की और गांव के विकास कार्यो का सत्यापन किया। यहां पांच लाभार्थियों ने शौचालय की मांग की। खंड विकास अधिकारियों से मांग कर लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। यहां ग्रामीणो ने मंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि ग्रामीण शौचालय का निर्माण आवादी से काफी दूर कराया गया है। खंड विकास अधिकारी से इसको लेकर रिपोर्ट डीएम ने मांगी है। चौपाल में एएनएम ने बताया कि स्वास्थ्य उपकेंद्र पर प्रसव होते हैं। विगत माह 113 प्रसव हुए थे। ब्लाक की महिलाएं इस केंद्र पर पसव कराने पहुंचती हैं। मंत्री ने महिला समूह से सीआईएफ फंड प्राप्त होने की जानकारी की। इस पर बताया गया कि अभी फंड प्राप्त नहीं हुआ है। मंत्री ने कहा कि महिला समूह को किस कार्य के लिए फंड स्थानांतरण किया गया है और अभी तक इनके खाते में फंड ट्रांसफर हुआ है कि नहीं। इसकी रिपोर्ट शाम तक प्रस्तुत करें। कोविड टीकाकरण की भी जानकारी की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर कोविड टीकाकरण और जांच की जानकारी ली। यहां कोविड एल-2 वार्ड का भी निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने मंत्री को बताया कि कोविड वार्डो के लिए पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन और दवाइयां उपलब्ध हैं। कोविड की तीसरी लहर के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। इस बीच मंत्री ने ब्लाक कमालगंज में कराए गए विकास कार्यो की समीक्षा की तो पाया गया कि यहां क्षेत्र पंचायत की धनराशि से विकास कार्य कराने को डीएम ने निर्देश दिए थे। मगर अभी तक कोई कार्य नही कराया। डीएम ने इस पर नाराजगी जताई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें