ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपांचाल घाट पर नाला चोक, घुटनों से भरा पानी

पांचाल घाट पर नाला चोक, घुटनों से भरा पानी

फर्रुखाबाद। संवाददाता शहर के पांचाल घाट पर साफ सफाई व्यवस्था की पोल हल्की बारिश...

पांचाल घाट पर नाला चोक, घुटनों से भरा पानी
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 12 Jun 2021 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

शहर के पांचाल घाट पर साफ सफाई व्यवस्था की पोल हल्की बारिश में खुल गई । सोता बहादुरपुर गांव की ओर जाने वाले मुख्य रास्ते पर नाला चोक होने से जलभराव हो गया । घुटनों तक पानी भरा होने से लोगों को निकलने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । कैंट रोड की ओर जो लोग निकले उन्हें मजबूर होकर पानी में घुसना पड़ा । छोटे और बड़े वाहन वाले भी परेशान हुए । कई बार लोगों की वाहन निकालने को लेकर नोकझोंक भी हुई । स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि रात में जो बारिश हुई उससे नाला चोक हुआ क्योंकि नाले की सफाई नहीं हुई है नाले के पास काफी गंदगी पड़ी हुई है । इसके चलते कई दुकानदारों की दुकानों में पानी भी भर गया जिसे निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा । पूरे दिन यहां चोक हुए नाले को खुलवाने की कोई पहल नहीं की गई । ऐसे में लोग परेशान नजर आए । पांचाल घाट चौराहे से लोगों का निकलना भी मुश्किल हुआ। श्मशान घाट की ओर भी यही रास्ता गया हुआ है । इस ओर जाने वाले लोगों को भी दिक्कतें उठानी पड़ी। परेशान होकर लोगों ने जिला मुख्यालय तक जलभराव की खबर भिजवाई लेकिन इसके बाद भी व्यवस्था ठीक नहीं हो सकी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें