जमीन के चक्कर में हुई थी वृद्ध की हत्या
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता नवाबगंज के चंदनी गांव के पुत्तन खां की गोली मारकर हत्या जमीन

फर्रुखाबाद। संवाददाता नवाबगंज के चंदनी गांव के पुत्तन खां की गोली मारकर हत्या जमीन के चक्कर में हुई है। इसमे दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस खुलासे के नजदीक पहुंच गई है। बीस दिसंबर की रात 8.30 बजे पुत्तन खां घर से खाना खाकर खेत पर रखे आलू के पैकेट की रखवाली करने के लिए गए थे। जब वह 21 दिसंबर की सुबह घर लौटकर नहीं आए तो पता चला कि पुत्तन खां आलू के खेत में पड़े हुये हैं। खेत गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर था।परिजन मौके पर पहुंचे थे। पुलिस को खबर दी थी और फिर बाद में पोस्टमार्टम कराया गया था। इससे साफ हुआ था कि उसकी हत्या गोली मारकर की गयी है। इस मामले में पुलिस ने जांच की। चार लोगों केा निगरानी में लेकर पूछताछ भी शुरू की। घटना के खुलासे में पुलिस उलझी हुयी थी। इस बीच परिजनों से पुलिस को जो जानकारी मिली उस पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। अब पुलिस घटना के खुलासे के नजदीक पहुंच गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जायेगा। महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।