Murder for Land Dispute Puttan Khan Shot Dead in Farrukhabad जमीन के चक्कर में हुई थी वृद्ध की हत्या, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsMurder for Land Dispute Puttan Khan Shot Dead in Farrukhabad

जमीन के चक्कर में हुई थी वृद्ध की हत्या

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद। संवाददाता नवाबगंज के चंदनी गांव के पुत्तन खां की गोली मारकर हत्या जमीन

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 24 Dec 2024 12:07 AM
share Share
Follow Us on
जमीन के चक्कर में हुई थी वृद्ध की हत्या

फर्रुखाबाद। संवाददाता नवाबगंज के चंदनी गांव के पुत्तन खां की गोली मारकर हत्या जमीन के चक्कर में हुई है। इसमे दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस खुलासे के नजदीक पहुंच गई है। बीस दिसंबर की रात 8.30 बजे पुत्तन खां घर से खाना खाकर खेत पर रखे आलू के पैकेट की रखवाली करने के लिए गए थे। जब वह 21 दिसंबर की सुबह घर लौटकर नहीं आए तो पता चला कि पुत्तन खां आलू के खेत में पड़े हुये हैं। खेत गांव से एक किलोमीटर की दूरी पर था।परिजन मौके पर पहुंचे थे। पुलिस को खबर दी थी और फिर बाद में पोस्टमार्टम कराया गया था। इससे साफ हुआ था कि उसकी हत्या गोली मारकर की गयी है। इस मामले में पुलिस ने जांच की। चार लोगों केा निगरानी में लेकर पूछताछ भी शुरू की। घटना के खुलासे में पुलिस उलझी हुयी थी। इस बीच परिजनों से पुलिस को जो जानकारी मिली उस पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की। अब पुलिस घटना के खुलासे के नजदीक पहुंच गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का जल्द ही खुलासा किया जायेगा। महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।