ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकोरोना कम हुआ तो फुल हो गईं मुंबई की ट्रेनें

कोरोना कम हुआ तो फुल हो गईं मुंबई की ट्रेनें

फर्रुखाबाद। संवाददाता कोरोना संक्रमण कम होते ही मुंबई के लिए रेलगाड़ियों में यात्रियों की...

कोरोना कम हुआ तो फुल हो गईं मुंबई की ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 30 May 2021 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

कोरोना संक्रमण कम होते ही मुंबई के लिए रेलगाड़ियों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। आने और जाने वाले यात्री भी बेखौफ होकर सफर कर रहे हैं। इससे फर्रुखाबाद जंक्शन पर चहल-पहल भी बढ़ गई है। यहां से मुंबई के लिए तीन ट्रेनें सप्ताह में अप और डाउन में हैं। इसमें रविवार को लखनऊ-बांद्रा, मंगलवार को गोरखपुर-बांद्रा और बुधवार को कानपुर-बांद्रा की ट्रेन है।

इसके अलावा समस्तीपुर मुंबई स्पेशल ट्रेन हर रोज चल रही है जो सुबह 9 बजे यहां से गुजरती है। जयपुर-लखनऊ की ट्रेन भी चल रही है जो सप्ताह में तीन दिन है। इसमें सोमवार, बुधवार और शनिवार शामिल है। इसके अलावा कामाख्या-जयपुर भी चल रही है जो मंगलवार को कामाख्या जाती है और शनिवार को जयपुर के लिए यहां से गुजरती है। इन रेलगाड़ियों में अब यात्रियों की संख्या पहले से काफी बढ़ी है। सबसे अधिक भीड़ मुंबई जाने वाली रेलगाड़ियों में हो रही है। इस समय इन रेलगाड़ियों का आरक्षण भी तुरंत नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में जरूरी काम से निकलने वाले यात्री ट्रेन में अपनी सुविधा के अनुसार सफर कर रहे हैं। वाणिज्य अधीक्षक सीपी पटेल ने बताया कि करीब 200 यात्री हर रोज रेलगाड़ियों में सफर कर रहे हैं। यह संख्या भी दस दिन पहले काफी कम थी लेकिन इधर एक सप्ताह से यह संख्या बढ़ गई है और धीरे धीरे लोग बड़ी संख्या में सफर के लिए निकलने लगे हैं। इससे रेलवे को पहले जो नुकसान हो रहा था उससे कुछ राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि अभी दो गाड़ियां निरस्त चल रही हैं इसमें उत्सर्ग और कोलकाता आगरा शामिल है। इन गाड़ियों के चलने पर भी और यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी नजर आएगी। क्योंकि यह दोनो गाड़ियां काफी लंबी दूरी की हैं। यह गाड़ियां यहां से गुजरती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें