फर्रुखाबाद में सांसद मुकेश राजपूत बोले-राहुल गांधी ने जानबूझकर धक्का दिया
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में सांसद मुकेश राजपूत स्वस्थ होकर लौटे। उन्होंने सपा के सांसदों पर हमला किया, जो पांच हजार से कम वोटों से जीते हैं। उन्होंने डॉ. नवल किशोर शाक्य का चिकित्सा प्रमाणपत्र जब्त करने की मांग की...

फर्रुखाबाद, संवाददाता ।। संसद परिसर में हुई धक्का मुक्की में घायल हुए सांसद मुकेश राजपूत स्वस्थ होकर रविवार को फर्रुखाबाद पहुंचे। जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने सांसद का स्वागत किया। इस दौरान सांसद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा के जो सांसद पांच हजार से कम वोटों से जीते हैं वह इस्तीफा देकर चुनाव लड़ लें पता लग जाएगा कि कौन प्रशासन की कृपा पर हारता जीतता है। उन्होंने सपा प्रत्याशी रहे डॉ. नवल किशोर शाक्य का चिकित्सीय प्रमाणपत्र जब्त करने की मांग की है। वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जानबूझकर धक्का देने का आरोप लगाया है। पार्टी कार्यालय आवास विकास में सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव ही डॉ. आंबेडकर का अपमान किया है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने संविधान सदैव अपनी जेब में रखा है। संविधान में संसोधन देश के लिए नहीं बल्कि अपनी पार्टी को बचाने के लिए किया है। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जानबूझकर धक्का देने का आरोप लगाया है। उन्होंने सपा मुखिया की ओर से उन पर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा के जो सांसद पांच हजार से कम मतों से जीते हैं वह इस्तीफा देकर दोबारा से चुनाव लड़कर देख लें तो पता लग जाएगा कि कौन प्रशासन की कृपा पर जीतता और हारता है। विधायक नागेंद्र सिंह , जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, विमल कटियार, हिमांशु गुप्ता आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।