ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमलेरिया से बचने को मच्छरों के प्रजनन स्थल को करें खत्म

मलेरिया से बचने को मच्छरों के प्रजनन स्थल को करें खत्म

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग मलेरिया निरोधक माह मना रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.चंद्रशेखर ने बताया कि जून की गर्मी के बाद बरसात का मौसम शुरू हो जाता है। जगह जगह पानी जमा...

मलेरिया से बचने को मच्छरों के प्रजनन स्थल को करें खत्म
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 04 Jun 2019 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग मलेरिया निरोधक माह मना रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.चंद्रशेखर ने बताया कि जून की गर्मी के बाद बरसात का मौसम शुरू हो जाता है। जगह जगह पानी जमा होने लगता है और मच्छर पैदा होने लगते हैं। जिनके काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियां पैर पसारने लगती हैँ। इसको देखते हुए हर साल जून माह को मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस माह में जनसमुदाय को मच्छर के प्रजनन स्थलों, जल पात्रों को खाली करके ढककर रखने, कूलर का पानी नियमित बदलने, पशु पक्षियों के रखे जाने वाले पानी के पात्रों में पानी समय पर बदलने को लेकर भी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। जिला मलेरिया अधिकारी सुजाता ठाकुर ने बताया कि हर रविवार मच्छर पर वार कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में क्रि यान्वित करने की जरूरत है। एसीएमओ डा.राजीव ने बताया कि तहसील मुख्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम पंचायतों और अन्य भीड़ वाले स्थानों में पोस्टर इत्यादि लगाकर संचारी रोग से बचाव को जन सामान्य को जागरूक किए जाने की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्तर्ि्रयां अपने अपने क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर फीवर सर्विलेंस को सुदृढ़ करेंगी। सहायक मलेरिया अधिकारी हिलाल अहमद ने बताया कि गांव में तैनात सफाई कर्मियों द्वारा भी प्रधान के माध्यम से सफाई आदि का काम शुरू करा दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें