फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
विकास भवन के सहकारिता कार्यालय में शुक्रवार का दिन मिशन शक्ति के नाम रहा। कैडर सचिव कामिनी झा एक दिन के लिए एआर कोआपरेटिव बनीं। सीट पर बैठकर बकायदा काम काज निपटाया। कर्मचारियों के साथ बैठक की और धान खरीद को लेकर भी पूरी जानकारी हासिल की। पूर्वान्ह कामिनी झा कार्यालय पहुंची और यहां पर एआर कोआपरेटिव की सीट पर बैठकर विभागीय अभिलेखों की पड़ताल की।
सांख्यिकी सहायक और वरिष्ठ सहायक को कार्यालय नोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सांख्यिकी सहायक, वरिष्ठ सहायक की ओर से प्रस्तुत नोट पर आगामी संपादित होने वाले कार्यो की समीक्षा के लिए बैठक बुला ली। इस बैठक में धान की तत्काल डिलीवरी कराते हुए उसकी स्वीकृत आनलाइन प्राप्त करने के निर्देश दिए। अब तक किएगए धान की सीएमआर एफसीआई को प्राप्त कराते हुए शत प्रतिशत डिलीवरी सुनिश्चित कराए जाने को भी कहा। एआर बनीं कामिनी ने जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समितियां और पंचायत को प्रेषित किए जाने वाले पत्रों का भी निस्तारण करने के निर्देश दिए। कामिनी ने जन सुनवाई पोर्टल के निस्तारित मामलों का भी ब्योरा लिया। इस बीच एआर कोआपरेटिव वीके अग्रवाल, वीके अग्रवाल ने गुलदस्ता और अपर जिला सहकारी अधिकारी रमेश सिंह ने डायरी देखकर एआर कोआपरेटिव बनी कामिनी को सम्मानित किया।