ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकोरोना ले डूबा संडे बाजार के लाखों का कारोबार

कोरोना ले डूबा संडे बाजार के लाखों का कारोबार

शहर के नेहरू रोड से लेकर घुमना, किराना बाजार और रेलवे रोड की पटरी पर संडे बाजार लगता है। संडे बाजार का कारोबार लाखों का है। कोरोना के चलते सात माह तक दुकानदारों ने दूसरे कामों से रोजी रोटी की जुगाड़...

कोरोना ले डूबा संडे बाजार के लाखों का कारोबार
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 13 Sep 2020 04:15 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के नेहरू रोड से लेकर घुमना, किराना बाजार और रेलवे रोड की पटरी पर संडे बाजार लगता है। संडे बाजार का कारोबार लाखों का है। कोरोना के चलते सात माह तक दुकानदारों ने दूसरे कामों से रोजी रोटी की जुगाड़ की। यहां पर प्रति रविवार करीब दो लाख रुपए से अधिक का कारोबार बताया जाता है। इस तरह से संडे बाजार से सात माह में 50 लाख करीब के कारोबार को ग्रहण लग गया।

शहर में रोड की पटरियों पर संडे बाजार पंद्रह साल से अधिक समय से लग रहा है। संडे बाजार की शुरूआत करने वाले अशोक अग्रवाल का कहना है कि ऐसा कभी नहीं हुआ , संडे बाजार बंद रहा हो। मगर कोरोना ने चलते सात माह तक बाजार बंद रहा। अभी बाजार में रौनक आने में समय लगेगा। दुकानदारों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें