ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशई-पाठशाला को बनाएं सफल

ई-पाठशाला को बनाएं सफल

शिक्षक ई-पाठशाला फेस-2 को सफल बनाने में जुटें। अभिभावकों के मोबाइल में दीक्षा एप लोड कराया जाए। शुक्रवार को डायट परिसर में प्राचार्य, खंड शिक्षाधिकारी शमसाबाद, राजेपुर, बढ़पुर के अलावा एआरपी, एसआरजी...

ई-पाठशाला को बनाएं सफल
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 23 Oct 2020 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षक ई-पाठशाला फेस-2 को सफल बनाने में जुटें। अभिभावकों के मोबाइल में दीक्षा एप लोड कराया जाए। शुक्रवार को डायट परिसर में प्राचार्य, खंड शिक्षाधिकारी शमसाबाद, राजेपुर, बढ़पुर के अलावा एआरपी, एसआरजी बैठक हुई। सभी को प्रेरक बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ई-पाठशाला को सफल बनाने पर जोर दिया गया। कहा गया कि दीक्षा एप पर निष्ठा ट्रेनिंग को अवश्य पूर्ण कराया जाए। अभिभावकों के मेाबाइल में दीक्षा एप लोड कराया जाए। प्रेरणा पोर्टल पर स्कूल का डीसी, एसी, फार्म भरने के लिए संकुल शिक्षकों को निर्देशित किया गया। सुरक्षा शपथ प्रति स्कूल में होना चाहिए। एआरपी भी स्कूलों की व्यवस्थाठीक रखें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें