ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपरिवार नियोजन के साधनों के प्रति किया गया जागरूक

परिवार नियोजन के साधनों के प्रति किया गया जागरूक

फर्रुखाबाद, संवाददाता। विश्व जनसँख्या दिवस सोमवार को परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप...

परिवार नियोजन के साधनों के प्रति किया गया जागरूक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 12 Jul 2022 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद, संवाददाता।

विश्व जनसँख्या दिवस सोमवार को परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में जनपद की समस्त स्वास्थ्य इकाईयों पर मनाया गया। सांसद मुकेश राजपूत ने लोहिया चिकित्सालय महिला में सेवा प्रदायगी पखवाड़े का शुभारम्भ किया स्वास्थ्य इकाइयों पर स्टाल लगाकर भी लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी गयी और इन्हें अपनाने के बारे में प्रेरित किया गया। सांसद ने कहा कि जिनका परिवार पूर्ण हो गया है वो स्थाई विधि महिला और पुरूष नसबंदी को अपना सकते हैं इसमें डरने की कोई बात नहीं है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने कहा कि परिवार की खुशहाली, शिक्षा, स्वास्थ्य और तरक्की तभी संभव है, जब परिवार सीमित होगा। नोडल अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह ने कहा कि समुदाय में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं के माध्यम से दो चरणों में परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। सीएमएस डॉ. कैलाश दुल्हानी, डॉ राजकुमार गुप्ता के अलावा विनोद कुमार, राजीव पाठक, रिजवान अली सहित आशा कार्यकर्ता और लाभार्थी मौजूद रहे

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें