ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलकी जिला ,अभी तक नहीं है संक्रमण

लकी जिला ,अभी तक नहीं है संक्रमण

एक गेस्ट हाउस में कोविड-19 को लेकर बचाव, उपाय व तरीके के बारे में क्षेत्र के निजी डाक्टरों को टे्रनिंग दी गई। डीएम मानवेन्द्र सिंह ने आगरा के हास्पिटल का उदाहरण दिया और बोले जरा सी लापरवाही में वहां...

लकी जिला ,अभी तक नहीं है संक्रमण
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 01 May 2020 11:27 PM
ऐप पर पढ़ें

एक गेस्ट हाउस में कोविड-19 को लेकर बचाव, उपाय व तरीके के बारे में क्षेत्र के निजी डाक्टरों को टे्रनिंग दी गई। डीएम मानवेन्द्र सिंह ने आगरा के हास्पिटल का उदाहरण दिया और बोले जरा सी लापरवाही में वहां के प्रशासन को हास्पिटल को सील करना पड़ा। उन्होंने कहा सवाल है यहां यदि सावधानी नहीं बरती गई और बाहर के मरीज यहां आए और यदि उनमे से कोई संक्रमित हुआ तो मुश्किल होगी। एसपी डा× अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि पूरे विश्व में भारत देश कोरोना से मजबूती से लड़ रहा है। उन्होंने कहा अपने जिले में अभी कोई संक्रमित नहीं है। जिला सात जनपदों के बॉर्डर से घिरा है। कहीं न कहीं पड़ोसी जिलों में संक्रमण है। इसलिए सावधानी जरूरी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन व समाजसेवी लोगो काा उत्साहबधन किया। टे्रनर डा× प्रदीप कुमार व डा× शेखर ने बचाव, उपाय व साबधानी टेलीप्राम्टर के माध्यम से बताया। डाक्टरों को पीपीई किट व मास्क पहने का डेमो दिखा कर असल तरीका बताया गया। दीपेश, अरविंद गोयल, जयकिशन गुप्ता आदि ने डीएम को 1 लाख 50 हजार की चेक की। एसडीएम अमित आसेरी ने भी पचास हजार की चेक दी। पूर्व चेयरमैन डा× मिथलेश अग्रवाल ने पांच लाख रुपए के अलावा स्कूल की ओर से 35 हजार रुपए चेक देने को कहा। साहसी बालिका टीम की शिल्की मिश्रा के नेतृत्व में मास्क वितरित किए गए। इस मौके पर सीएमओ के अलावा डा× वीडी शर्मा, जेयू खान, डा× प्रदीप शर्मा, डा× विकास शर्मा, डा× प्रतोष अग्रवाल, डा× सुकेशननी अग्रवाल, डा× शरद गंगवार, डा× मनीष रस्तोगी, डा× कल्पना भारती, डा× जितेन्द्र गंगवार, डा× महमूद खां, डा× सुनीता, विनय मिश्रा, सतेन्द्र कटियार आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें