ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअवैध कब्जों की शिकायतों की भरमार

अवैध कब्जों की शिकायतों की भरमार

फर्रुखाबाद। संवाददाता सम्पूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जों की शिकायतों की संख्या दिनों दिन...

अवैध कब्जों की शिकायतों की भरमार
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSun, 19 Sep 2021 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। संवाददाता

सम्पूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जों की शिकायतों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। सदर तहसील में शनिवार को 110 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें मौके पर 18 का निस्तारण कर दिया गया। सदर तहसील में मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम सदर और सीओ सिटी ने समस्याओं को सुना। अवैध कब्जों की शिकायतें आईं। इसमें सरकारी जमीनों पर कब्जों की शिकायतों की भरमार रही।

बिर्राबाग के मंजेश, जाजपुर गोवा के सहवीर सिंह, सकवाई के शिवपाल सिंह ने चकमार्ग पर कब्जे की शिकायत की है। मौधा के रवि ने सातवीं बार ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे की शिकायत की है। भरतपुर रसूलपुर के राजीव सिंह और हर्ष कुमार ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे की शिकायत की है। उधर तहसील में फरियादियों के शिकायती प्रार्थना पत्रों का रजिस्ट्रेशन न करने पर यहां एक वकील ने पहुंच विरोध किया। इस पर कई फरियादी वकील के साथ हो गए। काउंटर पर बैठे लोग खिसक गए। फरियादियों ने हंगामा काटा। देवसनी गांव में सरकारी स्कूल और मंदिर के निकट से देशी शराब ठेका हटाने की मांग की गई है। राष्ट्रीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर लल्ला ग्रामीणों के साथ पहुंचे और सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। राजन राय जौली, शैलेन्द्र सिंह, कौशलेंद्र सिंह, स्वदेश कुमार हरीशचंद्र आदि रहे। कहा कि शराब ठेका न हटा तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें