ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसंबद्ध शिक्षकों की सूची की गई तलब

संबद्ध शिक्षकों की सूची की गई तलब

बार-बार आदेश के बाद भी संबद्घ शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक को कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है । इससे विद्यालयों में पठन- पाठन में समस्या आ रही है । मुख्यालय के बीएसए कार्यालय के अलावा अन्य...

संबद्ध शिक्षकों की सूची की गई तलब
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 10 Jun 2020 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बार-बार आदेश के बाद भी संबद्घ शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक को कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है । इससे विद्यालयों में पठन- पाठन में समस्या आ रही है । मुख्यालय के बीएसए कार्यालय के अलावा अन्य कार्यालयों में शिक्षक , शिक्षामित्र और अनुदेशक सम्बद्घ हैं। शिक्षको के संबद्घ होने पर महानिदेशक ने नाराजगी जताई है । उन्होंने बीएसए से तत्काल संबद्घ शिक्षकों की सूची तलब की है। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की व्यवस्था को सुधारने के लिए शिक्षक ,शिक्षामित्र और अनुदेशकों की तैनाती है। कुछ शिक्षक शिक्षामित्र और अनुदेशक अच्छी पहुंच के चलते मुख्यालय के कार्यालयों में सम्बद्घ है । इसके चलते जिन स्कूलों में उनकी तैनाती है वहां शिक्षा व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही है। अपर मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी बीएसए सम्बद्घ शिक्षकों , शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों को मूल विद्यालयों में नही भेज रहे हैं। राज्य परियोजना कार्यालय से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तत्काल सम्बद्घ शिक्षकों की सूची राज्य परियोजना को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य परियोजना कार्यालय से आए पत्र में कहा गया है कि किसी भी दशा में किसी भी शिक्षक का संबध्धिकरण नहीं किया जाएगा जो नियम विरुद्घ है । इससे पद स्थापित विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है । सम्बद्घ शिक्षकों को मूल विद्यालय न भेजना शासन के आदेशों का उल्लंघन है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षक का नाम ,पदस्थापित विद्यालय का नाम, कब से कब तक किस कार्यालय में संबद्घ हैं। संबद्घ करने वाले अधिकारी का नाम और पद की सूचना मांगी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने बताया कि परियोजना कार्यालय को संबद्घ शिक्षकों की सूचना भेजी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें