ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलकूला में पूरे दिन धधकती हैं शराब की भट्ठियां

लकूला में पूरे दिन धधकती हैं शराब की भट्ठियां

शहर से सटे लकूला में पूरे दिन शराब की भट्िटयां धधक रही हैं। गिहार बस्ती में अधिकतर परिवार शराब के अवैध कारोबार में लगे हुए हैं। पुलिस आए दिन छापा भी मारती है। लहन फैलाकर लौट जाती है लेकिन शराब का...

लकूला में पूरे दिन धधकती हैं शराब की भट्ठियां
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 22 May 2018 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर से सटे लकूला में पूरे दिन शराब की भट्िटयां धधक रही हैं। गिहार बस्ती में अधिकतर परिवार शराब के अवैध कारोबार में लगे हुए हैं। पुलिस आए दिन छापा भी मारती है। लहन फैलाकर लौट जाती है लेकिन शराब का कारोबार बंद नहीं हो पा रहा है। दस से बीस रुपए में थैली में भरकर शराब बेची जा रही है। बड़े ही खतरनाक ढंग से शराब बनाई जा रही है ऐसे में कभी भी किसी की जिंदगी पर बन सकती है। इस गिहार बस्ती में शराब का अवैध कारोबार खत्म कराने के लिए तत्कालीन डीए एनकेएस चौहान ने पहल भी शुरू की थी। समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम हुआ। काफी पैसा यहां खर्च किया गया लेकिन इस सबके बाद भी यहां कोई खास बदलाव नहीं हुआ। अधिकतर लोग अभी भी शराब बनाकर बेच रहे हैं। हर रोज यहां बड़ी संख्या में लोग शराब पीने जाते हैं और सड़क किनारे अधिक नशा होने पर पड़े हुए भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा अदिउली, बाबरपुर, खैराबाद, नगला चंदेला, राजा रामपुर मेई, चकरपट्िटया के अलावा शहर के रामलीला गड्ढा, नौगवां, फतेहगढ़ के नेकपुर चौरासी, कमालगंज के पपियापुर, टिकुरियन नगला आदि इलाकों में बड़े तौर पर शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। पुलिस सब कुछ जानते हुए भी इस ओर अंजान बनी बैठती है। छापे डाले जाते हैं लेकिन फिर भी कारोबार बंद नहीं हो रहा है। उधर गंगापार के कुइयां, भुड़िया, कुसमापुर, सथरा, भुसेरा, डबरी आदि गांव में कई लोग लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें