ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशआंधी से बिजली को झटका, शहर और देहात में टूटे पोल

आंधी से बिजली को झटका, शहर और देहात में टूटे पोल

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद आंधी से मंगलवार की रात बिजली को जोर का झटका लगा।...

आंधी से बिजली को झटका, शहर और देहात में टूटे पोल
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजThu, 25 Mar 2021 04:04 AM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद

आंधी से मंगलवार की रात बिजली को जोर का झटका लगा। शहर से देहात तक आपूर्ति बिगड़ गई। कई स्थानों पर बिजली के पोल टूट गए। दिल्ली रोड पर फैजबाग में लाइन टूट गई। पेड़ मुख्य रोड पर आकर गिर गया। इससे यहां जाम जैसी स्थिति बनी रही। गंगापार के अमृतपुर, राजेपुर और सलेमपुर के सब स्टेशन भी बंद हुए। रात में तेज आंधी आई तो ऐसे में शहर का ठंडी सड़क सब स्टेशन चार घंटे तक फाल्ट में रहा। लकूला, पांचालघाट, कुटरा के सब स्टेशनों की आपूर्ति भी बाधित हुई। जसमई में भी बिजली के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ा। फैजबाग में चौराहे के नजदीक बिजली लाइन पर पेड़ गिर गया जिससे पांच एचटी लाइन और दो एलटी लाइन के पोल टूटकर गिर पड़े। बुधवार की सुबह लाइनमैन ने पहुंचकर पेड़ को कटवाया। तब कहीं यातायात ठीक से शुरू हुआ। यहां 14 गांव की बत्ती बंद हो गई है। जहानगंज, कमालगंज, जरारी क्षेत्र में भी लोगों को बिजली के लिए इंतजार करना पड़ा। यहां भी कई स्थानों पर पोल टूटे। नवाबगंज, नहरैया में भी बिजली की झंझट रही। हजियांपुर में भी लाइन फाल्ट में पहुंची। देर रात तक बिजली आपूर्ति सामान्य करने के लिए टीमें काम करती रहीं। कहीं चालू हुई तो कहीं बंद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें