ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभारोत्तोलन में 45 से 96 किलो भार उठाकर दिखाया दम

भारोत्तोलन में 45 से 96 किलो भार उठाकर दिखाया दम

जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने 45 किलो भार वर्ग से लेकर 96 किलो भार उठाकर दम दिखाया। एलवाई डिग्री कालेज में जिला स्तरीय भारोत्तोलन...

भारोत्तोलन में 45 से 96 किलो भार उठाकर दिखाया दम
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 10 Dec 2019 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने 45 किलो भार वर्ग से लेकर 96 किलो भार उठाकर दम दिखाया। एलवाई डिग्री कालेज में जिला स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृृत्त प्रोफेसर व पूर्व सीनियर खिलाड़ी रमेश सिंह ने फीता काट कर किया। इस दौरान कालेज प्राचार्य डा़ डीपी राय ने भारोत्तोलन के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 45 किलो भार वर्ग में एलवाई डिग्री कालेज की शीतल पाल, शिवानी द्वितीय रही। 49 किलो वर्ग में एलवाई की अंजली दिवाकर प्रथम व झलक द्वितीय रही। 55 किलो वर्ग में एलवाई की कौशिकी प्रथम रही। 64 किलो भार वर्ग में बाबू सिंह कालेज की सरोज प्रथम व एसडी कालेज की पल्लवी दीक्षित द्वितीय रही। पुरुष वर्ग में 55 किलो भार वर्ग म एलवाई कालेज के रोहित प्रथम, रामसिंह कालेज के साहिल द्वितीय रहे। 61 किलो वर्ग में कंपिल के आकाश प्रथम व बद्री विशाल कालेज के रतन कुमार द्वितीय रहे। 61 किलो भार वर्ग सीनियर में फर्रुखाबाद के मेंहदी हैदर जाफरी प्रथम व एलवाई के विजेंद्र कुमार द्वितीय रहे। 6 किलो भार वर्ग में फर्रुखाबाद के रजनीश कुमार प्रथम व एलवाई के आसू सिंह द्वितीय रहे। 73 किलो भार वर्ग में एलवाई डिग्री कालेज के अर्नवराज सिंह प्रथम व सीपीवीएन के फरमान मंसूरी द्वितीय रहे। 81 किलो भार वर्ग में टैगोर स्कूल के अमन अली प्रथम रहे। 89 किलो वर्ग में यूपी 100 डायल के कांस्टेविल दीनदयाल प्रथम रहे। 96 किलो भार में सीपीवीएन के रिषम चौधरी प्रथम रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान बताया गया कि चयन खिलाड़ी अलीगढ़ में होने बाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगे। इस मौके पर संघ के सचिव पंकज यादव, फतेहगढ़ स्टेडियम के कोच सर्वेंद्र सिंह यादव के अलावा निर्णायक की भूमिका में रेफरी प्रताप सिंह व सहायक रेफरी सत्यपाल सिंह चौहान, मोहम्मद अनवार अहमद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें