ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशपुलिस, वकील झड़प मामले में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे वकील

पुलिस, वकील झड़प मामले में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे वकील

फर्रुखाबाद, संवाददाता। साथी वकीलों के साथ पुलिस कार्यवाई व पुलिस, वकील झड़प मामले को...

पुलिस, वकील झड़प मामले में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे वकील
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 21 Jan 2023 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

फर्रुखाबाद, संवाददाता।

साथी वकीलों के साथ पुलिस कार्यवाई व पुलिस, वकील झड़प मामले को लेकर मुंसिफ वार एसोसिएशन के वकील अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे गए। वकीलों ने कोर्ट परिसर से पुलिस पैरोकार को लौटा दिया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से वार्ता करने पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी से वकीलों ने अपनी बात रखी।

18 जनवरी को वकील बिलाल गौस का एमवी एक्ट में चालान हुआ था। 19 जनवरी को वकील रामवरन का शांति भंग में चालान हुआ था, जिसके चलते वकीलों में रोष फैल गया था। शुक्रवार को मुंसिफ कोर्ट के दर्जनों वकीलो ने इंस्पेक्टर कंपिल का पुतला फूंकने की कोशिश की थी जिस पर पुलिस ने जलते पुतले में पानी डाल दिया था जिस पर वकील व पुलिस से झड़प हुई थी। इस मामले में शनिवार को वकील दरी बिछाकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। वकीलों ने मांग की कायमगंज व कंपिल इंस्पेक्टर को हटाया जाए। वही सीओ के बयान को लेकर भी नाराजगी प्रकट की। हड़ताल से वकील न्यायिक कार्य से पुलिस विभाग से पैरोकार पहुंचे तो उन्हें लौटा दिया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से वार्ता करने कस्बा चौकी प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी पहुंचे और उन्होंने वार्ता की, वकीलों ने अपनी मांग इनके समक्ष रखी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें