ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभूमाफिया ने गरीबों को कर दिया भूमिहीन

भूमाफिया ने गरीबों को कर दिया भूमिहीन

सरकार एक ओर भूमाफिया के खिलाफ कड़ा रुख दिखा रहा है। तो वहीं जिले की अमृतपुर तहसील में भूमाफियाओं ने गरीबों को जमीन हीन कर दिया है। पट्टे की आवंटित भूमि भी हथिया ली है। मगर इस दिशा में तहसील प्रशासन की...

भूमाफिया ने गरीबों को कर दिया भूमिहीन
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजSat, 28 Oct 2017 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार एक ओर भूमाफिया के खिलाफ कड़ा रुख दिखा रहा है। तो वहीं जिले की अमृतपुर तहसील में भूमाफियाओं ने गरीबों को जमीन हीन कर दिया है। पट्टे की आवंटित भूमि भी हथिया ली है। मगर इस दिशा में तहसील प्रशासन की ओर से लगातार भूमाफियाओं पर मेहरबानी की जा रही है।

तहसील अमृतपुर के ऊगरपुर निवासी मोरपाल, ज्ञानचंद्र, पुष्पेंद्र, शिशुपाल, सोनपाल, सुखरानी आदि ने बताया उन सभी पट्टे पर भूमि आवंटित की गई थी। मगर गंगा कटान से उनकी जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर लिया है। इसको लेकर डीएम से कई बार शिकायत की गई। मगर कोई जमीन मुक्त नहीं कराई गई। कब्जाधारक उन लोगों को धमकी भी दे रहे हैं कि यदि कहीं शिकायत की तो जान से भी हाथ धो बैठोगे। पीड़ितों की पैरवी मे सवार्ेदय नेता लक्ष्मण सिंह ने डीएम ने कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों ने कहा कि यदि उनकी जमीन खाली नहीं हुई तो वे लोग 5 नवंबर को कटरी में आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे। वहीं दूसरी ओर पट्टीभरखा के रामसनेही, मोरपाल, राजपाल, रामपाल आदि ने कब्जे के मामले में शिकायत की है। उन्होंने प्रकरण के निस्तारण न होने पर तहसील परिसर में पांच नवंबर को सत्याग्रह करने की चेतावनी दी है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें