फर्रुखाबाद। हिन्दुस्तान संवाद
कायमगंज तहसील कार्यालय में एसडीएम की कुर्सी पर सोमवार को एसडीएम नरेन्द्र सिंह नहीं वल्कि नगर के मोहल्ला बगिया की दिव्यांग बेटी खुशबू बैठीं । कोरोना काल में महती भूमिका निभाने वाली, बच्चों को निशुल्क पढाने वाली व हर सेवा भाव में तत्पर रहने वाली बीटीसी कर चुकी इस बेटी को प्रोत्साहन के लिए एसडीएम ने एक दिन के लिए अपनी कुर्सी दे दी।
खुशबू ने बडे ही उत्साह से तहसील सभागार पहुंच कर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इसके बाद कार्यालय में दिनभर प्रशासनिक कामकाज का हिस्सा तो बनी ही वही फरियादियों से भी रूबरू हुई। किसान यूनियन के मुन्नालाल सक्सेना व टीम ने समस्याओं से संबंधित प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया तो एसडीएम बनी बेटी ने ज्ञापन के सभी विन्दुओं को पढ़ने के बाद उन्हें आश्वासन दिया। बेटी खुशबू ने तहसील के पटलों का निरीक्षण किया ।