ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकांशीराम कालोनी में भरा हैं गंदा पानी

कांशीराम कालोनी में भरा हैं गंदा पानी

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सरकार गंभीर है। संक्रमण से बचाव को जिले में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इन सबके बाद भी काशीराम कालोनी में संक्रमण का हब बनती जा रही है। बीमारियों को मानों...

कांशीराम कालोनी में भरा हैं गंदा पानी
हिन्दुस्तान टीम,फर्रुखाबाद कन्नौजMon, 13 Jul 2020 03:43 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सरकार गंभीर है। संक्रमण से बचाव को जिले में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इन सबके बाद भी काशीराम कालोनी में संक्रमण का हब बनती जा रही है। बीमारियों को मानों यहां खुलेआम न्योता दिया जा रहा है। नालियां बजबजा रही हैं और जगह जगह कूड़े के ढेर और कालोनी में भरा गंदा पानी संक्रमण को दावत देने का काम कर रहा हैं। काशीराम कालोनी संक्रमण का हब बनती जा रही है। लेकिन जिम्मेदारों की नींद नहीं टूट रही है। कालोनी के निचले स्तर के आवासों की नालियों में हर समय गंदा पानी भरा रहता है। गंदे पानी से उठ रही दुगंर्ध में जीना दुश्वार हो है। हैंडपंप खराब पड़े हैं, कालोनी के आस-पास नालियों का गंदा पानी जमा रहता है। कलोनी के गंदे पानी से निकलकर लोग पानी लेने को जाते हैं। गंदा पानी कालोनी में हर समय जमा रहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कालोनी के लोग इस ओर ध्यान न दिए जाने को लेकर खासे नाराज हैं। लोगों का कहना है कि एक तो पहले से ही कोरोना जैसी घातक बीमारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है उसपर पालिका और जिला प्रशासन की अनदेखी उनको नर्क में रहने को मजबूर किए है। कालोनी में 1296 आवास बने है । यहां करीब पांच हजार की आवादी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें